Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: सशक्त एप से हजारों वाहनों की करी गई जांच, वाहन नियंत्रण अभियान किया गया  जारी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

छत्तीसगढ़  Published by: Rupendra Sinha , Date: 06/01/2026 05:45:44 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Rupendra Sinha ,
  • Date:
  • 06/01/2026 05:45:44 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने संपत्ति संबंधी अपराध में नियंत्रण करने एवं “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, हॉटल,ढाबा, हॉट-बाजार एवं वाहन चेकिंग के दौरान वाहनो का चेकिंग कर गुम/चोरी हुए वाहनों की पतासाजी करने के संबंध में सायबर सेल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है

विस्तार

छत्तीसगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने संपत्ति संबंधी अपराध में नियंत्रण करने एवं “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, हॉटल,ढाबा, हॉट-बाजार एवं वाहन चेकिंग के दौरान वाहनो का चेकिंग कर गुम/चोरी हुए वाहनों की पतासाजी करने के संबंध में सायबर सेल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है जिसके तहत एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु बेमेतरा पुलिस द्वारा एक विशेष सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत* समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों, यातायात, सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा “सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम वाहनो की जांच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई जारी है। जिले के विभिन्न थाना/चौकी एवं यातायात स्टाफ के द्वारा विगत दो दिवस में 04 व 05 जनवरी 2026 को “सशक्त एप”(एप्लिकेशन) के माध्यम से चौक-चौराहो में वाहन चेकिंग कर व पेट्रोलिंग के दौरान “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से थाना बेमेतरा में 355 वाहनों, थाना बेरला में 215 वाहनों, थाना साजा में 159 वाहनों, थाना खम्हरिया में 141 वाहनों, थाना परपोडी में 57 वाहनों, थाना दाढी में 100 वाहनों, थाना चंदनू में 165 वाहनों, थाना नवागढ में 15 वाहनों, थाना नांदघाट में 233 वाहनों, थाना अजाक में 32 वाहनों, चौकी खण्डसरा में 150 वाहनों, चौकी देवरबीजा में 150 वाहनों, चौकी देवकर में 181 वाहनों, चौकी कंडरका में 56 वाहनों, चौकी मारो में 185 वाहनों, चौकी संबलपुर में 25 वाहनों, यातायात बेमेतरा में 460 वाहनो, कुल 2,679 वाहनों को चेकिंग की गई।