Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 का उद्घाटन नवादा बैरियर्स ने कादिरगंज कोबरा को हराया

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार:  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 10/12/2025 05:51:08 pm Share:
  • बिहार:
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 10/12/2025 05:51:08 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: जिला क्रिकेट संघ नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को गोविंदपुर विधायिका विनीता मेहता के द्वारा कादिरगंज हाई स्कूल के मैदान में किया गया। विनीता मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत्त उद्घाटन किया,

विस्तार

बिहार: जिला क्रिकेट संघ नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को गोविंदपुर विधायिका विनीता मेहता के द्वारा कादिरगंज हाई स्कूल के मैदान में किया गया। विनीता मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत्त उद्घाटन किया, आज के मैच में कादिरगंज कोबरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीस ओवर में 100 बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें अंकित कुमार ने 19 मोहित राज ने 18 जबकि जितेंद्र कुमार ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिए। गेंदबाजी करते हुए नवादा बैरियर्स के गेंदबाज आदित्य ने तीन जबकि सचिन राज एवं अमर फैज ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा बैरियर्स की टीम मात्र 13 वे ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया बल्लेबाजी करते हुए नवादा बैरियर्स के बल्लेबाज राज ने 

शानदार अर्धशतक वामन रन जबकि विवेक को मारने 32 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी नवादा वेरियस के दोनों बल्लेबाज रन आउट के रूप में अपना विकेट गवाए। आज सुबह उद्घाटन मुकाबले से पूर्व दोनों ही टीमों एवं विशिष्ट अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर मैच प्रारंभ करवाया गया एवं खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलने की नसीहत दी आज के उद्घाटन मुकाबले में विशिष्ट अतिथि के रूप में बनमाला सिन्हा ,निशु भारती प्रहलाद कुमार भी मौजूद रहे साथी साथ जिला क्रिकेट संघ के सचिव राकेश कुमार उपाध्यक्ष रंजन सिंहा प्लेयर्स प्रतिनिधि मनीष गोविंद कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे बीसीए मैनेजर मनीष आनंद,बबलू वर्मा, रितेश कुमार पंकज केसरी भी मौजूद रहे।


Featured News