Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पोरसा में भगवान शंकर एवं पार्वती जी की झांकी के साथ केक काटकर मनाई महाशिवरात्रि 

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 08/03/2024 06:12:42 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 08/03/2024 06:12:42 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा के ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र शिव शक्ति भवन नागाजी मंदिर के पास पोरसा में आज शिवरात्रि का विशेष प्रोग्राम मनाया गया जिसमें शंकर - पार्वती की झांकी तैयार की गई और केक कटिंग हुआ, कैंडल लाइटिंग हुई, जिसमें सिंधिया स्कूल की रेखा बहन और उनकी लौकिक बहन भी शामिल थी। जिसमें राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुलेखा बहन ने सभी भक्त जनों को परमात्मा का विशेष संदेश सुनाया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा के ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र शिव शक्ति भवन नागाजी मंदिर के पास पोरसा में आज शिवरात्रि का विशेष प्रोग्राम मनाया गया जिसमें शंकर - पार्वती की झांकी तैयार की गई और केक कटिंग हुआ, कैंडल लाइटिंग हुई, जिसमें सिंधिया स्कूल की रेखा बहन और उनकी लौकिक बहन भी शामिल थी। जिसमें राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुलेखा बहन ने सभी भक्त जनों को परमात्मा का विशेष संदेश सुनाया। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि भारत के मुख्य पर्वों में से एक मुख्य पर्व है इसे हमें बहुत ही धूमधाम से मनाना चाहिए क्योंकि यह परमात्मा अवतरण दिवस है। 

इस दिन परमपिता परमात्मा निराकर शिव इस भारत भूमि पर कलयुग रूपी रात्रि को विनाश करने के लिए अवतरित हुए थे इसलिए इसको शिवरात्रि कहते हैं और उन्होंने शक्तियों को जागरूक करके अपना बनाया था अर्थात शिव और शक्ति का मिलन हुआ था इसलिए ऐसा भी मानते हैं कि, इस दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। वर्तमान समय हम सभी बहुत ही नाजुक परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। 

पाप और भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है जिसे ना चाहते हुए भी हम रोक नहीं सकते इसलिए हम सब को चाहिए कि परमात्मा जो डायरेक्शन दे रहा है उन्हें हम समझे और माने, कुंभकरण की नींद सोए ना रहे नहीं तो समय का कोई भरोसा नहीं है कोई सा भी स्वांस हमारा अंतिम स्वांस हो सकता है। परमात्मा का सभी मनुष्य आत्माओं प्रति एक ही संदेश है कि, सिर पर पापों का बोझा बहुत है इसलिए शिव भगवानुवाच - अपने को आत्मा समझ मुझे याद करो तो आपके विकर्म विनाश होंगे, पवित्र बनो- योगी बनो तो आप नई दुनिया में जाएंगे। 

इसलिए हे भाइयों - बहनों इस संदेश को सुनकर अनसुना ना करें क्योंकि समय का कोई भरोसा नहीं है अभी नहीं तो कभी नहीं।