Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: मंगलवार से हुए रमजान पर्व शुरू, पहला रोजा रखकर की विशेष इबादत

- Photo by : Social Media

मध्य प्रदेश  Published by: Govardhan Kumbhakar , Date: 13/03/2024 11:43:58 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Govardhan Kumbhakar ,
  • Date:
  • 13/03/2024 11:43:58 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: कानड़ सोमवार को चांद दिखने के साथ ही रमजान माह फल की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को समाज जनों द्वारा पहला रोजा रखा गया इबादत और बरकतों के इस पवित्र महीने को लेकर बाजार में भी चहल-पहल दिखाई दी।

विस्तार

मध्य प्रदेश: कानड़ सोमवार को चांद दिखने के साथ ही रमजान माह फल की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को समाज जनों द्वारा पहला रोजा रखा गया इबादत और बरकतों के इस पवित्र महीने को लेकर बाजार में भी चहल-पहल दिखाई दी। रमजान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने घरों पर तैयारी की जा रही थी। घरों की साफ-सफाई से लेकर रंगाई पुताई भी की गई। वहीं नगर की प्रमुख मस्जिदों पर विद्युत् रौशनी भी की गई है। नगर के मुस्लिम समाज के शानू भाई शिशगर में जानकारी देते हुए बताया कि, पूरे एक माह चलने वाले इस पर्व को लेकर छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र के महिला पुरुषों द्वारा रोजा रखकर इबादत की जाएगी। इस पर्व को लेकर समाज में विशेष उत्साह है।