Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: भिंडर महादेव मंदिर पर गूंजे जयकारे, विशेष पूजा अनुष्ठान का हुआ आयोजन 

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Udaya Lal Pushkarana ( Joshi) , Date: 09/03/2024 11:54:46 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Udaya Lal Pushkarana ( Joshi) ,
  • Date:
  • 09/03/2024 11:54:46 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भिंडर बेजडेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि पर्व पर जयकारो के साथ भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की। भक्तों ने जल चढ़ाकर पुष्पमाला श्रृंगार करवा कर महादेव जी से सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि का निर्माण हुआ। सभी देवालय पर विशेष श्रृंगार के साथ सत्संग भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 

विस्तार

राजस्थान: भिंडर बेजडेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि पर्व पर जयकारो के साथ भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की। भक्तों ने जल चढ़ाकर पुष्पमाला श्रृंगार करवा कर महादेव जी से सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि का निर्माण हुआ। सभी देवालय पर विशेष श्रृंगार के साथ सत्संग भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 

देवालय में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर के पुजारी हरि राम ने बताया कि, भिंडर से 7km दूर यह मंदिर है, जो करीब 2000 वर्षो से पुराना है, जो एक स्वयंभू है  पास में तालाब है, जो की बंजारो ने बनाया, जिससे नाम पड़ा बेजड़ा मिट्टी में दबी थी मूर्ति बेजरडा गांव था लोग मिट्टी निकाल रहे थे, तो सबल मूर्ती के लगी आज भी मूर्ति के निसान है। लोगो ने साफ सफाई की तो मिटी के बाद गुफा निकली बाद में इस गुफा में शेर, चीतो का निवास बन गया। बाद में लोगों ने गुफा बंद कर दिया, लेकिन अभी भी गुफा में विराजमान है देवाधिदेव महादेव जो की स्वयं प्रकट हुए है।