Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में परंपरागत ढंग से मनाई गई महाशिवरात्रि 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar , Date: 09/03/2024 11:11:09 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar ,
  • Date:
  • 09/03/2024 11:11:09 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को पूरे जनपद में शिवालय, मंदिरों पर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली तथा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया गया। सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में शिव भक्तों के साथ दूल्हा बनकर नंदी बैलगाड़ी पर सवार हुए बाबा भोलेनाथ की बारात दोपहर में दुद्धी नगर के प्राचीन शिवाला मंदिर व रामनगर में स्थित शिव मंदिर से निकली। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को पूरे जनपद में शिवालय, मंदिरों पर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली तथा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया गया। सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में शिव भक्तों के साथ दूल्हा बनकर नंदी बैलगाड़ी पर सवार हुए बाबा भोलेनाथ की बारात दोपहर में दुद्धी नगर के प्राचीन शिवाला मंदिर व रामनगर में स्थित शिव मंदिर से निकली। 

देवों के देव महादेव के बारात को लेकर भगवान ब्रह्मा, विष्णु के साथ अन्य देवी देवता हीरेश्वर महादेव मंदिर बिडर व कैलाश कुंज द्वारा मालदेव की ओर चल पड़े। बारात में भूत पिचास, वानर आदि का रूप धारण किये बच्चों के साथ कई आदिवासी महिला पुरुष करमा, शैला नृत्य परंपरागत संस्कृति के तहत नाचते गाते हुए लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे। 

मां पार्वती के मायके कैलाश कुंज मलदेव। में अगुवा डॉक्टर लवकुश प्रजापति एवं हीरेश्वर महादेव मंदिर वीडर के रविंद्र जायसवाल ने पूरे व्यवस्था की कमान अपने सुवस्थित देखरेख में रखी थी। बारात के पहुंचते ही हर-हर महादेव के जय घोष से पूरा क्षेत्र शिव में हो गया। कुछ ही समय पश्चात मां पार्वती व भगवान शंकर के जयमांल दृश्य को देखते ही पूरा पंडाल भक्ति मय हो गया।