Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: टोंक में श्री राम महायज्ञ के लिए सर्वसम्मति से धर्म ध्वजा की हुई स्थापना 

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Hanuman Das , Date: 09/03/2024 02:40:10 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Hanuman Das ,
  • Date:
  • 09/03/2024 02:40:10 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष महंत हनुमान दास महाराज ने धर्म ध्वजा स्थापित की जिंद बाबा के स्थान पर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा शिव पुराण प्रतिष्ठा व श्री राम महायज्ञ किए जाने के लिए सभी भक्तों ने इच्छा जताने पर महंत हनुमान दास महाराज ने श्री राम महायज्ञ के लिए राम लाल ढाढासे यज्ञ संचालक धर्म ध्वजा स्थापित की।

विस्तार

राजस्थान: अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष महंत हनुमान दास महाराज ने धर्म ध्वजा स्थापित की जिंद बाबा के स्थान पर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा शिव पुराण प्रतिष्ठा व श्री राम महायज्ञ किए जाने के लिए सभी भक्तों ने इच्छा जताने पर महंत हनुमान दास महाराज ने श्री राम महायज्ञ के लिए राम लाल ढाढासे यज्ञ संचालक धर्म ध्वजा स्थापित की। उन्होंने आसपास के सभी गणमान्य लोगों के साथ विचार विमर्श करके श्री राम महायज्ञ करने का निर्णय लिया जिसमें सभी पंच पटेलो ने इस कार्य के लिए महंत हनुमान दास का सहयोग करने के लिए सहमति जताई। 

इस पर महंत हनुमान दास ने श्री राम महायज्ञ के लिए नव नवकुंडीय धर्मध्वजा स्थापित की कार्यक्रम में आसपास के गांव के सभी लोग उपस्थित रहे।