-
☰
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
- Photo by :
विस्तार
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी व शाला प्रबंधन समिति खैरी के तत्वावधान में एक दिवसीय पुर्व प्रतिभावान छात्रों का सम्मान सामारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दुष्यंत घृतलहरे ने मलखंभ जैसे कठिन क्रिडा़ में ग्राम, ब्लॉक, जिला समाज, विधालय का नाम रोशन किया बताते कि दुष्यंत घृतलहरे छत्तीसगढ़ टीम कि ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेंगे जबसे दुष्यंत घृतलहरे का राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर लगातार बलौदाबाजार जिला में खुशियों का माहौल बना हुआ है कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल द्वारा शील्ड भेंट कर सम्मानित किया जा चुका है। इसी कड़ी में शाला खैरी के द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया था जिसमें दुष्यंत घृतलहरे कों शाला परिवार की ओर से शील्ड व श्रीफल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुष्यंत के पिता अरुण घृतलहरे, माताजी आशाबाई घृतलहरे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति खैरी,प्रधानपाठक श्री रामजी नंवरंगे, सहायक शिक्षक श्री शंकरलाल पैकरा , दिलेश्वर भारद्वाज, संरपच चितरेखा घृतलहरे, मनीष घृतलहरे रग्बी खिलाड़ी, पंच नरेंद्र घृतलहरे,मनोज कुर्रे, रितिक घृतलहरे व पालकगण,छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश: मुरैना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी बसपा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन