-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के खिदिरगंज गांव में हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह का आगमन
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के सादात थाना अंतर्गत खिज़िरपुर खिदिरगंज गांव में आज जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह का आगमन हुआ, जिससे गांव में उम्मीद और खुशी की लहर देखने को मिली। सपना सिंह का काफिला तय समय से लगभग 1.30 बजे खिदिरगंज़ गांव पहुंचा। जहां पर सुबह से ही गांव के बड़े बुजुर्ग और बड़ी संख्या में महिलाओं का भी उत्साह देखने को मिला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के सादात थाना अंतर्गत खिज़िरपुर खिदिरगंज गांव में आज जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह का आगमन हुआ, जिससे गांव में उम्मीद और खुशी की लहर देखने को मिली। सपना सिंह का काफिला तय समय से लगभग 1.30 बजे खिदिरगंज़ गांव पहुंचा। जहां पर सुबह से ही गांव के बड़े बुजुर्ग और बड़ी संख्या में महिलाओं का भी उत्साह देखने को मिला। गांव के विकास कार्य की चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष बल दियों और किसी भी समस्या के लिए तुरन्त संपर्क करने के लिया कहा। किसी भी समस्या का समाधान अगर ग्राम पंचायत के प्रधान नहीं कर पा रहे है तो महिलाओं को तुरंत मिलने का आश्वासन दिया और समस्या के निदान के लिए आश्वस्त किया। नई सड़क और नाली की समस्या जो कि लंबे अरसे से थी, जिला पंचायत द्वारा दुरुस्त होने से ग्रामीण संतुष्ट हैं लेकिन जहां काम बाकी है उसको जल्द कराने की बात कही। खिदिरगंज़ गांव में बहुत सारी सुविधाओं की कमी है लेकिन इसके लिए ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह से मिलकर ग्राम सभा के बाकी काम को लेकर बात किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर समय समय पर जन प्रतिनिधि आते रहेंगे तो अति पिछड़े गांव को माडल गांव में बदला जा सकता है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित बर्नवाल, हब्बी, अरुण कन्नौजिया, श्यामदास बर्नवाल, गुंजन पाण्डेय, सनी पांडे, अमन, चंदन, पूर्व प्रधान गुड्डू यादव, राजन, गुरु पाण्डेय, राजा गोंड, कप्पू माली, रोहित, रामपलट प्रजापति, बिल्ला खान, लोढ़ाई, इदरीस खान, नारायण,शोभा आदि ग्रामीणों ने दी।
असम: मुख्यमंत्री के प्रयास से नगांव में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिवि रखा हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: नो पार्किंग रोड़ पर टू व्हीलर खड़े करने से गली का आवागमन हुआ बाधित
बिहार: नवादा सदर विधानसभा से जदयू के टिकट से राजद विधायक विभा देवी ने कराया नामांकन
उत्तर प्रदेश: बाल विकास परियोजना कार्यालय पर खामियों की जांच को पहुंचे डीपीओ
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं एक दिन की थाना प्रभारी
उत्तर प्रदेश: अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोर सहित चोरी का सामान बरामद