-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के लिए की गई बैठक
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाय। उन्होने कहा कि महात्मा गंाधी की जयंती मनाये जाने के लिये जो कार्य सौपे गये है वे पूरे मनोयोग से जयती मनाये जाने हेतु पहले ही तैयारिया पूर्ण कर लें। सभी नगर पालिका/पंचायतों के द्वारा नगर पालिकाओं के प्रत्येक वार्ड सहित सभी ग्राम पंचायतो विशेषकर मलिन बस्तियों में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वदेशी भावना का प्रचार प्रसार गोष्ठियों के माध्यम कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 06ः30 बजे स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा भरूहना बिन्नानी कालेज से कलेक्ट्रेट तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि मैराथन दौड़ के समय एम्बुलंेंस ट्रैफिक व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा कराया जाय। पूर्वान्ह 09 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयो पर झण्डा फहराने के साथ ही महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा रघुपत राघव राजा राम एवं वैष्णव जन गान भी कराया जाय। इसी क्रम मंे बथुआ स्थित गांधी घाट, बी0एल0जे0 कालेज में स्थित गांधी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। जिला अस्पतालों में मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम भी निर्धारित है। सांय लगभग 02 बजे घंटाघर परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक व नगर पालिका के द्वारा चित्र प्रदर्शनी व स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाना कार्यक्रम में निर्धारित हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रमों के लिये नोडल अधिकारी एवं समाज के बुद्धजीवी वर्ग के लोगो को जिम्मेदारी दी गयी है सभी से अपील है कि समय से पहंुचकर कर प्रत्येक कार्यक्रम को सम्पन्न कराते हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु कार्य सम्पादित कराये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नमामि गंगे विजेता, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व संभ्रंात नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित उपस्थित रहें।
राजस्थान: संतोष कंवर बनी महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष, दो को बनाया प्रदेश सचिव
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न