-
☰
उत्तर प्रदेश: अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोर सहित चोरी का सामान बरामद
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कन्हईपुर निवासी ओम प्रकाश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर 23 सितंबर को चोरी हो जाने के संम्बन्ध में तहरीर दी गयी। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्न तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-220/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कन्हईपुर निवासी ओम प्रकाश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर 23 सितंबर को चोरी हो जाने के संम्बन्ध में तहरीर दी गयी। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्न तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-220/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभियोग की विवेचना में सुरागरसी-पतारसी एवं इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए शुक्रवार को थाना प्रभारी सदानंद सिंह व टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ही ग्राम घाटमपुर में खेत में बने कमरे से 03 अभियुक्तों 1. लवकुश पटेल पुत्र राजधन पटेल निवासी ग्राम मोहरपुर थाना अहरौरा मीरजापुर, 2. अमरजीत सिंह पुत्र निगम सिंह निवासी ग्राम मोहरपुर थाना अहरौरा मीरजापुर व 3. रिंकू उर्फ पतालू पटेल, पुत्र कमला सिंह को गिरफ्तार किया गया। एक फेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी ऑपरेशन नक्सल मनीष कुमार मिश्रा ने बतायाकी अभियुक्तों के निशादेही पर चोरी के सामान- ब्लूटूथ (MAK POWER 30 पीस), डाटा केबल-(MAK POWER 65-W TYPE C केबल 57 पीस), 03 सिलिंग फैन (कम्पनी MAKE POWER), 01 सिलाई मशीन-(NOVEL), स्टील का टावल स्टैण्ड 04 पीस, स्टील साबुन स्टैण्ड 04 पीस, स्टील सावर सेट 01 पीस, स्टील तौलिया स्टैण्ड 02 पीस, स्टील टोटी 01 पीस, कार्नर प्लास्टिक स्टैण्ड (03 पीस का सेट), हैण्ड वास बाक्स प्लास्टिक का 02 पीस, 01 इन्वर्टर (LUMINOUS ECO WATT NEO 950), 01 बैटरी (LUMNIOUS 220. AH), 01 सोलर पैनल 2x5 फिट TOPSUN ENERGY LTD MODEL NO.TEL (1000W) तथा बिक्री के 7100/- रूपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 14 सितम्बर को हमलोगो द्वारा ही घर के सारे सामानों की चोरी की गयी थी। सारा सामान को हम लोग वाराणसी ले जाकर बेचने के फिराक में थे की आप द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया।
असम: मुख्यमंत्री के प्रयास से नगांव में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिवि रखा हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: नो पार्किंग रोड़ पर टू व्हीलर खड़े करने से गली का आवागमन हुआ बाधित
बिहार: नवादा सदर विधानसभा से जदयू के टिकट से राजद विधायक विभा देवी ने कराया नामांकन
उत्तर प्रदेश: बाल विकास परियोजना कार्यालय पर खामियों की जांच को पहुंचे डीपीओ
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं एक दिन की थाना प्रभारी