-
☰
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: दीपों के महापर्व दिवाली के बाद अब एक खास दिन को लेकर लोगों मे काफ़ी उत्साह है, लोग इस खास दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | जी हाँ! राजस्थान के सीकर मे स्थित विश्वविख्यात खाटूश्यामजी के जन्मदिन को लेकर लोगों मे खासा उत्साह है |
विस्तार
राजस्थान: दीपों के महापर्व दिवाली के बाद अब एक खास दिन को लेकर लोगों मे काफ़ी उत्साह है, लोग इस खास दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | जी हाँ! राजस्थान के सीकर मे स्थित विश्वविख्यात खाटूश्यामजी के जन्मदिन को लेकर लोगों मे खासा उत्साह है | दीपावली के ग्यारह दिन बाद देव उत्थान एकादशी को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है | सुप्रसिद्ध भजन गायिका नीलम जायसवाल ने बताया कि कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को लखदातारी श्याम प्रभु का जन्मदिन मनाया जाता है | इस वर्ष एक नवंबर को श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जायेगा | हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मदिन को लेकर श्याम प्रेमी खासे उत्साहित हैं। बाबा श्याम के जन्मदिन का श्यामप्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है | देश के कोने - कोने मे श्याम भक्त बड़े उत्साह से श्याम बाबा का जन्मदिन श्रदापूर्वक मनाते हैं | इस खास दिन को लेकर सुप्रसिद्ध भजन गायिका नीलम जायसवाल ने सभी श्याम भक्तों को शुभकामनायें दी हैं |
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक