Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात शिक्षा खंड अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार 

- Photo by :

उत्तराखंड  Published by: Gajendra Prasad , Date: 20/12/2025 07:18:45 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Gajendra Prasad ,
  • Date:
  • 20/12/2025 07:18:45 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात शिक्षा खंड अधिकारी(BEo) बृजपाल सिंह राठौड़ तथा उनके करीबी सहयोगी मुकेश को 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप बच गया मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा खंड अधिकारी दें नवीन करने के नाम पर मांगी थी। 

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात शिक्षा खंड अधिकारी(BEo) बृजपाल सिंह राठौड़ तथा उनके करीबी सहयोगी मुकेश को 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप बच गया मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा खंड अधिकारी दें नवीन करने के नाम पर मांगी थी। 

रिश्वत शिक्षिखंड अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ 40 वाहिनी पुलिस मॉडल स्कूल के नवीनीकरण कार्य की अनुमति संबंधित फाइन ओके आगे बढ़ाने की एवज मैं मांगी थी ₹20000 की रिश्वत शिकायत करता दे। 

इसकी सूचना सतर्कता विभाग,,(विजिलेंस को दी गई) इसके बाद जाल बिछाया गया रंगे हाथों पकड़े गए अधिकारी और सहयोगी vigilance योजना व तरीके से ताबिश जैसे ही बी आई ओ राठौर दे रिश्वत की रकमपकड़ी टीम ने उन्हें दबोच लिया उसके बाद मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया जो खंड विकास अधिकारी का गरीबी ब्लॉक रिसोर्स प पर्सन,,बीआरपी बताया जा रहा था। 

खास आरोपी मुकेश वर्तमान में श्यामपुर स्थित सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है वह लंबे समय से भी बी ई ओ के लिए लंबे समय से नेटवर्क चलाने का लेनदेन देखने का आरोपी है सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी क्षेत्र के स्कूलों और प्रशासनिककार्यों और निर्माण कार्य के बदले अवैध वसूली का कार्य चल रहा था। 

विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनके आवासों और अधिक ठिकड़ों पर भी छानबीन की जा रही है ताकि अवैध संपत्ति पता लगाया जासके।