Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohammad Rehan , Date: 15/11/2025 06:22:43 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohammad Rehan ,
  • Date:
  • 15/11/2025 06:22:43 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिला बरेली में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का गन्ना समिति परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें गन्ना किसानों का पिछले सत्र का 145 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान की मांग किसानों के द्वारा उठाई गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिला बरेली में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का गन्ना समिति परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें गन्ना किसानों का पिछले सत्र का 145 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान की मांग किसानों के द्वारा उठाई गई। तमाम किसानों ने अपने अपने संबोधन में मिल एवं समिति प्रशासन के द्वारा किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी को दोहराया। किसानों ने कहा के मिल के झूठे वादों के बहकावे में आकर किसान गन्ना देने को तैयार नहीं है। जिसके जवाब में मिल अधिकारियों के द्वारा किसानों की मांग पर लिखी आश्वासन दिया गया जिसमें साफ किया गया के पुराना भुगतान 31 दिसंबर तक किया जाएगा एवं नए सत्र का भुगतान 5 दिन के अंतराल पर किया जाएगा। 

मिल के द्वारा लिखित आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया एवं समिति के अधिकारीयों को इसका समय समय पर संज्ञान लेने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। धरने में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। चौधरी अजीत सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड, दानिश खान प्रदेश सचिव, अनुज ठाकुर युवा प्रदेश महासचिव, चौधरी सुरेंद्र सिंह, सार्थक संधू मंडल सचिव बरेली, विजय पाल सिंह जिला संगठन मंत्री बरेली, राकेश गंगवार, विजेंद्र सिंह, वेदप्रकाश कश्यप, केंद्र पाल गंगवार, रीत राम गंगवार आदि तमाम किसान मौजूद रहे।