Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बैटल एक्स प्री-प्राइमरी स्कूल में इंडियन योगा एसोसिएशन की सदस्या सीमा का एक विशेष योग सत्र होगा आयोजित 

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 13/11/2025 06:33:48 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 13/11/2025 06:33:48 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बैटल एक्स प्री-प्राइमरी स्कूल, मिलिट्री स्टेशन, उदयपुर में इंडियन योगा एसोसिएशन की सदस्या सीमा कुमावत द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। इस योग सत्र का उद्देश्य सर्दियों में होने वाले रोगों से बचाव एवं बच्चों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाना था।

विस्तार

राजस्थान: बैटल एक्स प्री-प्राइमरी स्कूल, मिलिट्री स्टेशन, उदयपुर में इंडियन योगा एसोसिएशन की सदस्या सीमा कुमावत द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। इस योग सत्र का उद्देश्य सर्दियों में होने वाले रोगों से बचाव एवं बच्चों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाना था।

इंडियन योगा एसोसिएशन, उदयपुर चैप्टर की सचिव डॉ. मीना जैन बाबेल ने बताया कि सीमा कुमावत द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और प्रभावी सिद्ध हुआ। इस सत्र ने बच्चों को नियमित योगाभ्यास और श्वास प्रक्रिया (breathing) के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।