Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Fulchand Malviya , Date: 13/11/2025 06:31:18 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 13/11/2025 06:31:18 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: चैनपुर में भी बिगाड़ सकती है गणित अनुभवी बामसेफ के बुद्धिवादी प्रचारकों के मुताबिक इस बार हाथी के मैदान में डटे रहने के कारण चारों सीटों पर कांटे की टक्कर है, जिसमें तीन सीट बसपा को और एक सीट JDU को जा सकती है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: चैनपुर में भी बिगाड़ सकती है गणित अनुभवी बामसेफ के बुद्धिवादी प्रचारकों के मुताबिक इस बार हाथी के मैदान में डटे रहने के कारण चारों सीटों पर कांटे की टक्कर है, जिसमें तीन सीट बसपा को और एक सीट JDU को जा सकती है। 

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को संपन्न हो गई. जिसमें कैमूर जनपद की चारों सीटों- चैनपुर, भभुआ, मोहनिया और रामगढ़ पर औसतन 67% से अधिक मतदान दर्ज हुआ है. अब इन पर कौन बाजी मारेगा या कौन पीछे रहेगा, इसका परिणाम 14 नवंबर को देखने को मिलेगा। 

फिर भी बसपा कार्यकर्ताओं का उत्साह अभी से बना हुआ है बामसेफ के थिंक टैंक के अनुसार की मानें तो इस बार बहुजन समाज पार्टी चैनपुर और रामगढ़ में मजबूत दिख रही है. उधर भभुआ और मोहनिया में भी कांटे की टक्कर में है
महागठबंधन और NDA में आपसी खींचतान नजर आई, जिसका खामियाजा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। 

चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू और बीएसपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें बसपा आगे चलते हुए हमें दिखाई दे रही है राजद उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं, क्योंकि महागठबंधन से वीआईपी के भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
भभुआ विधानसभा में राजद और बसपा के बीच का मुकाबला देखने को मिल रहा है. जिसमें अभी तक राजद की दावेदारी आगे बताई जा रही है.
मोहनिया विधानसभा में बीजेपी और बसपा के बीच सीधा टक्कर है. जिसमें बसपा की बढ़त आगे दिखाई दे रही है। 

वहीं रामगढ़ विधानसभा में बीजेपी और बसपा के बीच सीधा मुकाबला है. जिसमें बसपा आगे दिखाई दे रही है। कैमूर जिले के बामसेफ के वरिष्ठ प्रचारक रामशरण दास ने हमें फोन पर बताया कि रामगढ़ विधानसभा में लगभग बूथों पर लड़ाई ज्यादातर भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में दिख रही है
बामसेफ के रामशरण दास के मुताबिक चैनपुर विधानसभा में महागठबंधन के दो प्रत्याशी होने के वजह से महागठबंधन आपस में ही लड़ रहा है. वहां भी टक्कर बहुजन समाज पार्टी और जदयू के बीच चल रही है। जबकि भभुआ विधानसभा में बीजेपी और बसपा सीधे टक्कर में हैं. राजद वहां त्रिकोण बना रही है। 

मोहनिया विधानसभा में भी भाजपा बसपा सीधी टक्कर है। अनुसूचित जाती का वोट रामगढ़ और चैनपुर दोनों जगह प्रभावी है. लेकिन महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये की रिश्वत आने के कारण वहां की दलित महिलाएं क्या रुख अपनाती हैं यह हम बता नहीं सकते पत्रकार राहुल नवरंग ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि भभुआ में त्रिकोणीय लड़ाई है. बसपा भी कहीं-कहीं आगे है तो कहीं राजद आगे है. भाजपा भी कई जगह आगे है। 

मोहनिया विधानसभा में बीजेपी और राजद की सीधी टक्कर है. बहुजन समाज पार्टी एक नंबर पर है और भाजपा दूसरे नंबर पर. राजद तीसरे नंबर पर चल रहा है.
इसी प्रकार चैनपुर विधानसभा में विधानसभा में सीधी टक्कर है. चैनपुर विधानसभा में सीधी टक्कर जदयू और बसपा में चल रहा है।