Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: थांदला निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर में 130 मरीज हुए लाभान्वित, 15 मरीज का होगा ऑपरेशन

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Riyaz Mohammad Khan , Date: 13/11/2025 06:03:56 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Riyaz Mohammad Khan ,
  • Date:
  • 13/11/2025 06:03:56 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: थांदला लायंस क्लब थांदला और राठौड़ समाज द्वारा स्व. खेमराज राठौड़ की स्मृति में गहलोत परिवार के सहयोग से गुजरात के प्रसिद्ध दृष्टि नेत्रालय दाहोद की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्थानीय राठौड़ धर्मशाला पर किया गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: थांदला लायंस क्लब थांदला और राठौड़ समाज द्वारा स्व. खेमराज राठौड़ की स्मृति में गहलोत परिवार के सहयोग से गुजरात के प्रसिद्ध दृष्टि नेत्रालय दाहोद की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्थानीय राठौड़ धर्मशाला पर किया गया। शिविर में 130 मरीजों का परीक्षण  कर उन्हें उचित परामर्श व निःशुल्क दवाई प्रदान कि गई वही 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित कर निःशुल्क ऑपरेशन हेतु दृष्टि नेत्रालय दाहोद ले जाया गया।

शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष चिराग घोड़ावत, सचिव डॉ ओम प्रकाश बजाज, प्रकाशचंद्र घोड़ावत, दिनकर वाजपेई, सावन गर्ग, अमित आसाडा, समाजसेवी भरत भंसाली, जितेंद्र घोड़ावत, पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, राठौड़ समाज अध्यक्ष सुनिल राठौड़, रणछोड़ राठौड़, तेजमल राठौड़, रवि राठौड़, जितेंद्र राठौड़,  धुलजी राठौड़, नानालाल राठौड़, कन्हैयालाल राठौड़,  सुरेश राठौड़, दशरथ राठौड़, बंटी राठौड़, आनंद राठौड़, यशवंत राठौड़, प्रवीण राठौड़ सहित गहलोत परिवार के सदस्य आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राठौड़ समाज द्वारा शिविर सहयोग व सेवा देने के लिए दृष्टि नेत्रालय स्टॉफ एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों का शाल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।


Featured News