-
☰
राजस्थान: लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में हुआ नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को नई किरण नशा मुक्त भारत अभियान प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्त्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, कोटपूतली में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को नई किरण नशा मुक्त भारत अभियान प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्त्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, कोटपूतली में व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत हमें युवाओं को नशे की लत से मुक्त करना है और गाँव गाँव जाकर जागरूकता फैलानी है। उन्होंने ने बताया कि नशे की लत युवाओं के स्वास्थ्य और करियर को बर्बाद कर रही है जो चिंता का विषय है। मुख्य वक्ता बीडीएम राजकीय चिकित्सालय, कोटपूतली के डॉ. नरेंद्र जांगिड़ ने नशे और स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने नशे के विभिन्न प्रकारों से अवगत कराया एवं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पक्षों पर नशे के दुष्प्रभाव बताए। साथ ही उन्होंने नशे की विभिन्न स्टेज बताई और प्रत्येक स्टेज पर होने वाले बचाव एवं उपचार की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन नई किरण, नशा मुक्त भारत अभियान प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. हरिराम धनेटिया ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संदीप कुमार आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. शुभलता यादव, प्रो. चन्दन सिंघल प्रो. शीशराम मीणा, प्रो. गजराज सिंह, प्रो. मालीराम मीणा, प्रो. कृष्ण पोसवाल एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान