-
☰
उत्तर प्रदेश: नहाय खाए के साथ छठ महापर्व की हुई शुरुआत, कल से खरना के साथ 36 घंटे का व्रत रखेंगी महिलाएं
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लोक आस्था का महापर्व छठ आज शनिवार से नहाय खाए के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा सूर्य देव और छठी माई की आराधना का पर्व है। इसे शुद्धता, आस्था और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन व्रत रखने वाले पूरी निष्ठा और संयम के साथ सूर्य देव को अर्ध्य देकर जीवन में सुख, समृद्धि और संतानों के कल्याण की कामना करते हैं. इस बार श्रद्धालु रवि योग अस्ता चलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य अर्पित करेंगे. नहाय खाए से शुरुआत के बाद खरना और फिर ढ लते और उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ-साथ यह पर्व पूर्ण होगा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लोक आस्था का महापर्व छठ आज शनिवार से नहाय खाए के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा सूर्य देव और छठी माई की आराधना का पर्व है। इसे शुद्धता, आस्था और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन व्रत रखने वाले पूरी निष्ठा और संयम के साथ सूर्य देव को अर्ध्य देकर जीवन में सुख, समृद्धि और संतानों के कल्याण की कामना करते हैं. इस बार श्रद्धालु रवि योग अस्ता चलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य अर्पित करेंगे. नहाय खाए से शुरुआत के बाद खरना और फिर ढ लते और उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ-साथ यह पर्व पूर्ण होगा। काशी पंचांगो के अनुसार छठ पूजा की शुरुआत आज शनिवार से हो रही है. इसका समापन 28 अक्टूबर को होगा. आज से नहाय खाए से व्रत की शुरुआत होगी और 26 अक्टूबर को खरना के साथ 36 घंटे का व्रत आरंभ होगा। 27 अक्टूबर को अस्त लगामी सूर्य को पहला अर्ध्य अर्पित होगा और 28 को भोर में उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। श्री संकट मोचन मंदिर दुद्धी के पुजारी कल्याण मिश्र ने बताया कि छठ के महापर्व पर इस बार रवि योग का निर्माण हो रहा है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर रवि योग और सुकर्मा योग निर्मित हो रहे हैं. छठ पर्व पर रवि योग व्रतियों को पूजा का कई गुना ज्यादा फल देगा. रवि योग 27 अक्टूबर की रात्रि 10:46 बजे तक रहेगा। व्रती रवि योग में ही सूर्य देव को प्रथम अर्ध्य अर्पित करेंगे।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक