-
☰
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शीशगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शीशगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक संजय कुमार और उनके हमराह पुलिसकर्मी ग्राम जगत को जाने वाले पक्के रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोहल्ला कंचन कुंआ निवासी शकील को 12 बोर के अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार, शकील एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ शीशगढ़ थाने में आपराधिक गतिविधियों से संबंधित आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।