-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में खस्ता पड़ी सड़कों की हालत
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के जंगीपुर लावा मोड़ से अरशदपुर, लावा होते हुए आरिपुर मोड़ तक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने और बारिश का पानी और कीचड़ हो जाने से आवागमन व यातायात सेवाएं बारिश हो रही है और रोड पर बस बड़े-बड़े ट्रक माया बोलेरो मार्शल पिकअप इलेक्ट्रिक रिक्शा पर टू व्हीलर की गाड़ियां और पैदल चलने वाले को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो कि इस रोड पर शासन प्रशासन की गाड़ियां हर रोज आती जाती रहती है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के जंगीपुर लावा मोड़ से अरशदपुर, लावा होते हुए आरिपुर मोड़ तक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने और बारिश का पानी और कीचड़ हो जाने से आवागमन व यातायात सेवाएं बारिश हो रही है और रोड पर बस बड़े-बड़े ट्रक माया बोलेरो मार्शल पिकअप इलेक्ट्रिक रिक्शा पर टू व्हीलर की गाड़ियां और पैदल चलने वाले को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो कि इस रोड पर शासन प्रशासन की गाड़ियां हर रोज आती जाती रहती है। कई वर्षों से सैया रोड जो है कि गद्दा से मुक्त नहीं हो पा रहा है और इस रोड पर किसी भी अधिकारियों आते जाते समय नजर भी नहीं पड़ रही है और कभी-कभी जरूर पर एक्सीडेंट होते-होते बच जाता है। इसके पूर्व भी कई मीडिया कर्मी लोग गड्ढा मुक्त की आवाज़ उठाएं और विधायक वीरेंद्र यादव की इस रोड की मरम्मत और गड्ढा मुक्त के लिए आवाज है लेकिन आज तक गड्ढा मुक्त और इस रोड का निर्माण दुर्भाग्य बस नहीं हो पा रहा है जो की सरकार का वादा है साड़ी और ग्रामीण क्षेत्र की कर के गड्ढा मुक्त और अच्छे से मरम्मत की जाए ताकि जनता को आने जाने में किसी भी समय परेशानी ना हो सके लेकिन इस रोड का विकास करने वाले विभाग को किसी भी आदेश और किसी भी घटना का प्रभाव नहीं पड़ रहा है नहीं गड्ढा गंदा पानी और कीचड़ मुक्त हो पा रही है यह सड़क और सरकार के वादे फेल नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान