Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 25/10/2025 05:19:18 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 25/10/2025 05:19:18 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सीधे गांब में ही हल करने के उददेश्य से उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्राथमिकता के तहत शुरू की गई ग्राम चौपाल योजना की कुछ सचिवों एवं सहायक द्वारा धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सीधे गांब में ही हल करने के उददेश्य से उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्राथमिकता के तहत शुरू की गई ग्राम चौपाल योजना की कुछ सचिवों एवं सहायक द्वारा धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी मीरगंज आनन्द विजय यादव ने ग्राम चौपाल में अनुपस्थित मिले तीनों कर्मचारियों को पत्र लिखकर तीन दिनों के भीतर बगैर बताए गैर हाजिर रहने का नोटिस दिया है। यदि ये लोग सही जबाब निर्धारित समय में उपलब्ध नहीं कराते हैं तो फिर अग्रिम कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। 

बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा "आपकी सरकार,आपके द्वार" पहल का हिस्सा बनाते हुए ग्राम चौपाल के आयोजन हेतु पहल शुरू की गई। जिसका उददेश्य था कि ग्राम चौपाल में पहुंचने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनें और समस्या का निदान करें , एवं सरकारी योजना की जानकारी दी जाए । इस तरह, या पारस्परिक विभागों की लालफीताशाही को खत्म करके एक एक खिड़की शिकायत निबारण तंत्र प्रदान करना है। 

इसी क्रम में जनपद बरेली के मीरगंज विकास खंड में आज (शुक्रवार) को गांव मोहम्मद गंज एवं धंतिया में ग्राम चौपाल का आयोजन होना था। ग्राम चौपाल की हकीकत को परखने हेतु खंड विकास अधिकारी मीरगंज आनन्द विजय यादव अपने साथ एडीओ (समाज कल्याण) मीरगंज आसिम अली को लेकर गांव मोहम्मद ग्रज स्थित पंचायत सचिवालय पर पहुंच गये ।तो उन्हें वहां पर गांव पर तैनात ग्राम्य विकास अधिकारी सुशील कुमार एवं पंचायत सहायक रामौतार अनुपस्थित मिले। और वह भी बगैर सूचना के ही गायव थे। उसके बाद दोनों ही अधिकारी गांव धंतिया पंचायत सचिवालय पर पहुंचे तो यहां पर भी ग्राम विकास अधिकारी श्वेता भी नदारद मिलीं। जिससे स्पष्ट हो गया कि ग्राम चौपाल का ग्राम पंचायत के सचिवों और सहायकों के द्वारा माखौल उड़ाया जा रहा है। 

क्या बोले खंड विकास अधिकारी, मीरगंज

इस मामले में मीरगंज के खंड विकास अधिकारी आनन्द विजय यादव ने संबाददाता को बताया कि आज (शुक्रवार) को वह और एडीओ समाज कल्याण आसिम अली के साथ क्षेत्र में ग्राम चौपाल के निरीक्षण हेतु निकले थे। गांव मोहम्मदगंज में ग्राम चौपाल से ग्राम सचिव/ग्राम्य विकास अधिकारी सुशील कुमार एवं पंचायत सहायक रामौतार अनुपस्थित मिले। और गांव धंतिया पहुंचने पर वहां पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी श्वेता भी अनुपस्थित मिलीं। उन्होंने बताया कि सभी बगैर बताये ही गैर हाजिर मिले। सभी को अनुपस्थित रहने का काराण बताओ नोटिस दिया गया है। जिसे तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराना होगा। वरना अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।