Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: सैनी समाज की जिला स्तरीय आमसभा का हुआ आयोजन 

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 25/10/2025 05:12:50 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 25/10/2025 05:12:50 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को सैनी सभा संस्था भवन नंबर 1 में जिला स्तरीय आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी (नेताजी) ने की। सभा में जिलेभर से समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि, पदाधिकारी और समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

विस्तार

राजस्थान: कोटपूतली महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को सैनी सभा संस्था भवन नंबर 1 में जिला स्तरीय आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी (नेताजी) ने की। सभा में जिलेभर से समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि, पदाधिकारी और समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को एकता के सूत्र में बांधना, संगठनात्मक सशक्तिकरण पर चर्चा करना और सरकार के समक्ष समाज की मांगों को मजबूती से रखना रहा। सभा में मुख्य रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का शीघ्र गठन करने की मांग पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड़ को सौंपा गया।

सभा के बाद समाजबंधुओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च कर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर समाज के लोगों ने नारे लगाते हुए राज्य सरकार से महात्मा फुले बोर्ड गठन की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया।सभा में पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल सैनी, महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी, सभापति पुष्पा सैनी,सैनी सभा सस्था के अध्यक्ष रामसिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष फूलचंद सैनी, बिड़ीचंद सैनी, बिराटनगर अध्यक्ष रोहिताश सैनी, सरपंच देशराज सैनी,नारायणपुर अध्यक्ष पप्पू प्रधान,अध्यक्ष निरंजन सैनी, विजय सैनी,ताराचंद्र सैनी, माघाराम सैनी,नानगराम सैनी (नारेहड़ा),रमेश सैनी (मंडी), विवाह समिति अध्यक्ष रामकुमार सैनी, पूर्व अध्यक्ष राकेश सैनी, सचिव योगेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रकाश तोदवांल,जगदीश सैनी पूर्व मंडी अध्यक्ष, विवाह समिति उदय तोदवाल,पार्षद प्रमोद सैनी, कृष्ण कुमार कारोडीया,पत्रकार बिल्लूराम सैनी,सुंदरलाल सैनी,एड. विजय कुमार सैनी,राजेंद्र सैनी, ज्ञानप्रकाश सैनी,धर्मवीर सैनी, हजारीलाल सैनी, ख्यालीराम सैनी, सुनील सैनी, विजय कुमार सैनी (गुरुजी) सुगन सैनी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए।
कोटपूतली, बानसूर, बहरोड़, नीमराना, नारायणपुर, पावटा, रामपुर, भाकरी, कराणा, जीवा की ढाणी, प्रागपुरा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के हजारों लोग उपस्थित हुए।समाजबंधुओं ने कहा कि महात्मा फुले ने शिक्षा और समानता का जो दीपक प्रज्वलित किया, उसके आदर्शों पर चलकर समाज आज भी आगे बढ़ रहा है, परंतु समाज की उन्नति के लिए सरकारी स्तर पर एक सशक्त महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन समय की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समाज की एकता, शिक्षा, सेवा और संगठित प्रयासों पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में आगे आना चाहिए, ताकि समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सके।कार्यक्रम का संचालन राकेश सैनी ने किया। अंत में सैनी सभा के अध्यक्ष रामसिंह सैनी ने जिलेभर से पहुंचे सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया और सभा का समापन किया गया।


Featured News