-
☰
उत्तर प्रदेश: सामूहिक विवाह में लक्ष्य से ज्यादा आ रहे आवेदन, जानें किस ब्लॉक के लिए क्या है संख्या
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह करने के लिए सरकार ने इस बार बजट तो बढ़ा दिया है, लेकिन लक्ष्य घटा दिए जाने की वजह से अफसरो को दिक्कत का सामना हो रहा है. क्योंकि अभी तक 1200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, इस महीने के अंत तक और आने की संभावना जताई जा रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह करने के लिए सरकार ने इस बार बजट तो बढ़ा दिया है, लेकिन लक्ष्य घटा दिए जाने की वजह से अफसरो को दिक्कत का सामना हो रहा है. क्योंकि अभी तक 1200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, इस महीने के अंत तक और आने की संभावना जताई जा रही है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सरकार को अवगत कराने के लिए लक्ष्य बढ़ाने की मांग की जा सकती है. योगी सरकार की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अगले महीने होने वाले विवाह समारोह के लिए नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ ब्लॉक स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं. वर्ष 2024 25 में 1985 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य दिया गया था, उसे वक्त पर वधु को 35000 रुपए उपहार स्वरूप खाते में भेजे जाते थे. 10000 का सामान और 6000 हजार रुपए आवेदन के खर्चे पर किए जाते थे। इस बार सरकार ने 910 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मगर बजट एक लाख कर दिया है, जिसमें वर वधु को खाते में साठ हजार भेजे जाएंगे. बाकी उपहार स्वरूप सामान और आयोजन पर खर्च किए जाएंगे. समाज कल्याण विभाग की तरफ से नगर निगम को 20 विवाह करने का लक्ष्य दिया गया है. आलमपुर जाफराबाद 40, क्यारा को 30, फरीदपुर को 30, भुता नवाबगंज भदपुरा को तीस-तीस विवाह करने का लक्ष्य तय किया गया, जबकि आंवला को 10 कन्याओं को विवाह करने का लक्ष्य गया है जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से मांगे जाने वाले आवेदनों की जांच पड़ताल के लिए टीम में लगाई गई है लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर सीडीओ के नेतृत्व में विचार विमर्श करके शासन को रिपोर्ट भेज कर अवगत कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान