-
☰
उत्तर प्रदेश: सामूहिक विवाह में लक्ष्य से ज्यादा आ रहे आवेदन, जानें किस ब्लॉक के लिए क्या है संख्या
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह करने के लिए सरकार ने इस बार बजट तो बढ़ा दिया है, लेकिन लक्ष्य घटा दिए जाने की वजह से अफसरो को दिक्कत का सामना हो रहा है. क्योंकि अभी तक 1200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, इस महीने के अंत तक और आने की संभावना जताई जा रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह करने के लिए सरकार ने इस बार बजट तो बढ़ा दिया है, लेकिन लक्ष्य घटा दिए जाने की वजह से अफसरो को दिक्कत का सामना हो रहा है. क्योंकि अभी तक 1200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, इस महीने के अंत तक और आने की संभावना जताई जा रही है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सरकार को अवगत कराने के लिए लक्ष्य बढ़ाने की मांग की जा सकती है. योगी सरकार की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अगले महीने होने वाले विवाह समारोह के लिए नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ ब्लॉक स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं. वर्ष 2024 25 में 1985 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य दिया गया था, उसे वक्त पर वधु को 35000 रुपए उपहार स्वरूप खाते में भेजे जाते थे. 10000 का सामान और 6000 हजार रुपए आवेदन के खर्चे पर किए जाते थे। इस बार सरकार ने 910 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मगर बजट एक लाख कर दिया है, जिसमें वर वधु को खाते में साठ हजार भेजे जाएंगे. बाकी उपहार स्वरूप सामान और आयोजन पर खर्च किए जाएंगे. समाज कल्याण विभाग की तरफ से नगर निगम को 20 विवाह करने का लक्ष्य दिया गया है. आलमपुर जाफराबाद 40, क्यारा को 30, फरीदपुर को 30, भुता नवाबगंज भदपुरा को तीस-तीस विवाह करने का लक्ष्य तय किया गया, जबकि आंवला को 10 कन्याओं को विवाह करने का लक्ष्य गया है जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से मांगे जाने वाले आवेदनों की जांच पड़ताल के लिए टीम में लगाई गई है लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर सीडीओ के नेतृत्व में विचार विमर्श करके शासन को रिपोर्ट भेज कर अवगत कराया जाएगा।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक