Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Prvin Kumar , Date: 25/10/2025 05:32:02 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Prvin Kumar ,
  • Date:
  • 25/10/2025 05:32:02 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बस्ती लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन तथा अपर जिलाधिकारी बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को प्रातः अमहट घाट का संयुक्त निरीक्षण किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बस्ती लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन तथा अपर जिलाधिकारी बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को प्रातः अमहट घाट का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर चल रहे सफाई कार्यों, अस्थायी चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा शिविर, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर किसी भी प्रकार की कमी न रहे तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिसमें घाट की गहराई चिन्हांकन एवं बैरिकेडिंग, गोताखोरों एवं मोटर बोट की तैनाती, चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस की स्थायी व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी की तैनाती, घाट परिसर में सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पार्किंग स्थल का चिन्हांकन एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई। 

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा। अपर जिलाधिकारी महोदय ने समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निर्देश दिए। छठ पूजा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं तथा श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना करें।


Featured News