-
☰
मध्य प्रदेश: नो पार्किंग रोड़ पर टू व्हीलर खड़े करने से गली का आवागमन हुआ बाधित
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: राणापुर शनिवार को मस्जिद प्रांगण नो पार्किंग रोड़ के दोनों किनारे पर लंबी लाइन लगा कर वाहन मालिक अपने टू व्हीलर खड़े कर के घंटों गायब रहे तो कोई सुबह से शाम तक नहीं आया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: राणापुर शनिवार को मस्जिद प्रांगण नो पार्किंग रोड़ के दोनों किनारे पर लंबी लाइन लगा कर वाहन मालिक अपने टू व्हीलर खड़े कर के घंटों गायब रहे तो कोई सुबह से शाम तक नहीं आया। जिससे मस्ज़िद आने वाले नमाजियों एवं रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साप्ताहिक हाट बाजार होने से काफ़ी संख्या में महिलाएं सब्ज़ी लेने के लिए मस्जिद गली से बस स्टेंड पहुंचती है, जिन्हें नो पार्किंग में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के बीच इधर उधर से टकराते हुवे निकलते देखा गया। नगर परिषद् एवं पुलिस प्रशासन की इस लापरवाही की रहवासियों एवं सदर सलमान निजामी ने घोर निंदा की।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान