-
☰
राजस्थान: सकलाल पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा महानरेगा में होगा 24कार्यों का भौतिक सत्यापन
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: खेरवाडा पंचायत समिति नयागाँव के ग्राम पंचायत सकलाल में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: खेरवाडा पंचायत समिति नयागाँव के ग्राम पंचायत सकलाल में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से किया गया जिससे कार्यवाही में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई सामाजिक अंकेक्षण ब्लॉक संसाधन व्यक्ति ( बीआरपी ) चन्दूलाल मेघवाल ने बताया कि, भारत सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान ( NIRDPR) द्वारा एवं राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग (SSAAT) के निर्देशानुसार में महानरेगा एक्ट के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्य व ग्राम सभा का आयोजन पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सकलाल प्रशासक श्रीमती मीरा देवी अहारी ने की ग्राम सभा के अन्तर्गत 01अक्टूबर 2024से 31/मार्च 2025तक सम्पन्न ग्राम पंचायत परि क्षेत्र के अन्तर्गत महानरेगा पूर्ण अपूर्ण प्रगतिरत् 24 कार्यों का भौतिक सत्यापन संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया 5कार्यों के लिए आगामी वर्ष के विकास कार्य के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव लिए गये साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को एवं जोबकार्ङ धारी परिवार को अधिकाधिक संख्या में माँग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने महानरेगा एक्ट के तहत पुरा काम पुरा दाम भुगतान राशि कार्य श्रमिकों के हित व अधिकार कार्य स्थल पर सुविधाओं भुगतान महानरेगा ऑफलाइन 1से 7 रजिस्टर का नियमित संधारण मस्टरोल की आवश्यक महत्वपूर्ण कॉलम की इन्द्राज पूर्ति आवश्यक तय मापदंड के अनुसार कार्य करवाने कार्य की गुणवत्ता नक्शे अनुरूप निर्माण सहित श्रमिकों की ईकेवाईसी करवाने इत्यादि के बारे में जानकारी दी पंचायत समिति नया गाँव कार्यालय आदेश केअनुसार कनिष्ठ तकनीकी सहायक धर्मेश लोहार की दिनांक 13अक्टूबर से 17अक्टूबर तक 5दिन के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान उपस्थिति पंचायत मुख्यालय सकलाल पर सुनिश्चित की थी प्रथम दिन से ग्राम सभा तक 05दिनों तक नदारद रहे ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सकलाल प्रशासक मीरा देवी अहारी ग्राम विकास अधिकारी विनोद आसवानी उप सरपंच गोविन्द मीणा वार्ङपंच विमला देवी बबली देवी समाजसेवी रमेशचन्द्र अहारी एलङीसी लक्ष्मी कुम्हार कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर मनीषा अहारी एएनम रंजना जैन पशु परिचर किशोर ङामोर महानरेगा से जुड़े मेट एवं वीआरपी शारदा देवी गीता देवी सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
असम: मुख्यमंत्री के प्रयास से नगांव में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिवि रखा हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: नो पार्किंग रोड़ पर टू व्हीलर खड़े करने से गली का आवागमन हुआ बाधित
बिहार: नवादा सदर विधानसभा से जदयू के टिकट से राजद विधायक विभा देवी ने कराया नामांकन
उत्तर प्रदेश: बाल विकास परियोजना कार्यालय पर खामियों की जांच को पहुंचे डीपीओ
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं एक दिन की थाना प्रभारी
उत्तर प्रदेश: अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोर सहित चोरी का सामान बरामद