Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: थांदला जैन सन्त 1008 जवाहरलाल महाराज के जन्म के 150 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट और ₹150 का सिक्का होगा जारी 

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Riyaz Mohammad Khan , Date: 03/09/2025 03:54:24 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Riyaz Mohammad Khan ,
  • Date:
  • 03/09/2025 03:54:24 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: थांदला की माटी के गौरव, महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं युगदृष्टा जैन संत आचार्य 1008 जवाहरलाल महाराज साहब के जन्म के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा डाक टिकट एवं ₹150 मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करने संबंधी अधिसूचना दिनांक 1 सितम्बर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: थांदला की माटी के गौरव, महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं युगदृष्टा जैन संत आचार्य 1008 जवाहरलाल महाराज साहब के जन्म के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा डाक टिकट एवं ₹150 मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करने संबंधी अधिसूचना दिनांक 1 सितम्बर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है। इस ऐतिहासिक कार्य हेतु जसकरण बोथरा फाउंडेशन मुंबई के सिद्धार्थ बोथरा द्वारा लगभग दो दशक से सतत प्रयास किए जा रहे थे। 

स्मारक सिक्के के विमोचन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह क्षण न केवल थांदला नगर के लिए, बल्कि संपूर्ण झाबुआ जिले के लिए गौरवशाली और ऐतिहासिक है। थांदला जैन समाज के कुवाड़ परिवार के राजेश,कमलेश जैन बताया कि आचार्य जवाहरलाल महाराज का जन्म सन 1875 में थांदला में हुआ था, अल्पायु में ही उन्होंने गुजरात के लिमडी में जैन दीक्षा ग्रहण की।

इसके पश्चात देश की आजादी हेतु साधु मर्यादा में रहते हुवे, उन्होंने आजादी के आंदोलन में अहिंसात्मक रूप से सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने खादी और स्वदेशी वस्तु के प्रचार को जन-जन तक पहुँचाया, समाज से बुराइयों को दूर करने, जातिवाद उन्मूलन, नशा मुक्ति तथा पशु हिंसा से विरति के लिए जीवनपर्यंत तक प्रवचन के माध्यम से उपदेश दिए। 

उनके व्यक्तित्व और विचारों से महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, लोकमान्य तिलक, विनोबा भावे एवं मनुभाई मेहता, तात्कालीन मोरबी राजकोट, रतलाम, बीकानेर के नरेश जैसे अनेक राष्ट्रीय नेता प्रभावित हुए। विशेष उल्लेखनीय है कि राजकोट में आयोजित एक सभा में लगभग 20,000 जनता के मध्य महात्मा गांधी ने उनके दर्शन कर मार्गदर्शन प्राप्त किया और स्वतंत्रता संग्राम में उनके आदर्शों से प्रेरणा ली।

कुवाड़ बन्धुओं ने कहा कि थांदला महाविद्यालय का नाम सन्त श्री जवाहरलाल महाराज के नामकरण की मांग भी की गई है, जो विचाराधीन है उम्मीद है, शासन इस हेतु भी सकारात्मक परिणाम जल्द देगा। 

सरकार द्वारा ऐसे महापुरुष को सम्मानित किया जाना संपूर्ण नगर और जिले के लिए गौरव का विषय है। इसके लिए थांदला क्षेत्र सहित जिले भर के लोग
भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।