-
☰
राजस्थान: दीपावली व आगामी त्योहारों पर शान्ति, सुरक्षा व स्वच्छता के संबंध में हुई बैठक
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: नागौर दीपावली एवं सभी आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में शान्ति, कानून व्यवस्था, स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिले व उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विस्तार
राजस्थान: नागौर दीपावली एवं सभी आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में शान्ति, कानून व्यवस्था, स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिले व उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। कलेक्टर पुरोहित ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि पर्वों के दौरान नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आतिशबाजी के विक्रय एवं भण्डारण पर पूर्व निर्धारित नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की अवैध आतिशबाजी, पटाखों की बिक्री या परिवहन पर तुरंत नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तर, उपखण्ड स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों की अवधि में कोई भी अधिकारी बिना स्वीकृति अवकाश पर न जाए तथा बिना पूर्व अनुमति जिला मुख्यालय या उपखण्ड मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए, ताकि दीपावली के दिन के साथ-साथ उससे पहले और बाद के दिनों में यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसके लिए तुरंत कार्रवाई होनी संभव हो सके। पुरोहितने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक स्तर पर एम्बुलेंस एवं अग्निशमन दल पूर्णतः अलर्ट मोड पर रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य किया जा सके। उन्होंने नगर परिषदों एवं नगरपालिकाओं को निर्देश दिए कि दीपावली के पश्चात् सड़कों, बाजारों एवं कॉलोनियों की सफाई सुनिश्चित की जाए तथा कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें की दीपावली के दौरान आतिशबाजी करते समय सभी नागरिक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने पुलिस दलों को भी सतर्कता एवं गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जुगल किशोर सैनी ने जिले के समस्त चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में दवाइयों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया जाए तथा पैरामेडिकल स्टाफ, विशेषकर जलने से संबंधित उपचार में प्रशिक्षित कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करेंगे ताकि स्थानीय स्तर पर शान्ति, सुरक्षा एवं स्वच्छता की निगरानी और बेहतर तरीके से की जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चम्पालाल जिगर, नागौर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा वी सी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी तहसीलदार एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।
असम: मुख्यमंत्री के प्रयास से नगांव में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिवि रखा हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: नो पार्किंग रोड़ पर टू व्हीलर खड़े करने से गली का आवागमन हुआ बाधित
बिहार: नवादा सदर विधानसभा से जदयू के टिकट से राजद विधायक विभा देवी ने कराया नामांकन
उत्तर प्रदेश: बाल विकास परियोजना कार्यालय पर खामियों की जांच को पहुंचे डीपीओ
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं एक दिन की थाना प्रभारी
उत्तर प्रदेश: अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोर सहित चोरी का सामान बरामद