-
☰
छत्तीसगढ़: जनसेवा को समर्पित सुशासन तिहार, भाजपा का संकल्प हुआ तय
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: पहले जहाँ आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए महीनों तक दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, आज भाजपा सरकार स्वयं योजनाओं को लेकर जनता के द्वार तक पहुँच रही है।
विस्तार
छत्तीसगढ़: पहले जहाँ आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए महीनों तक दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, आज भाजपा सरकार स्वयं योजनाओं को लेकर जनता के द्वार तक पहुँच रही है। यही है नए भारत का नया सुशासन। आज रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत लोक समाधान शिविर में शामिल होकर न केवल आमजन की समस्याएं सुनीं, बल्कि अनेक हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सौर ऊर्जा प्रमाण पत्र व ट्राइसाइकिल सहित विभिन्न आवश्यक दस्तावेजों का वितरण किया गया। सरकार की योजनाओं को सरलता से आमजन तक पहुँचाना ही असली सुशासन है। कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश महंत , पुरंदर मिश्रा , महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी, सभापति श्री सूर्यकांत राठौर जी, पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी, जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल जी, पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारीगण, विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल