-
☰
छत्तीसगढ़: जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डे IPS ने किया पदभार ग्रहण
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
छत्तीसगढ़: जहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा।
विस्तार
छत्तीसगढ़: जहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा। पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में की गई पत्रकार वार्ता। पत्रकार वार्ता के दौरान सभी पत्रकारों से परिचय लिया गया और पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत दिनों बस्तर क्षेत्र में चलाए गए नक्सल ऑपरेशन के संबंध में अपना अनुभव साझा किया गया। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डे (IPS) ने आज दिनांक 17.05.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता भी ली गई और अपना अनुभव साझा किया। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय इसके पूर्व STF बघेरा में पदस्थ थे, जो वर्ष 2000 बैच के डायरेक्ट DSP हैं। रायपुर जिला में परिवेक्षाधीन अवधि के पश्चात SDOP बेमेतरा, SDOP किरंदुल, CSP राजनांदगांव, ASP बिलासपुर, कोरबा तथा जगदलपुर, दुर्ग SP रेडियों में पदस्थ रह चुके हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, DSP अजाक जितेंद्र खूंटे, DSP कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, SDOP जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी, DSP मुख्यालय विजय पैकरा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, स्टेनो राजेंद्र , ASI अश्वनी राठौर रीडर-1 सहित पुलिस कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल