- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     Corona Active Cases Increased: भारत में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 5383 के पार 
 
              भारत में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार - Photo by : Social Media
विस्तार 
                
                    
                   भारत में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत देश में कुल 5 हजार से भी ज्यादा ने मामले सामने आए हैं। आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले साल 23 सितंबर को यह आंकड़ा 5383 था, इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 25587 हो गई है।  इस दौरान 13 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें कर्नाटक महाराष्ट्र में दो-दो और केरल पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है। कुल मिलाकर देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 929 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। बीते दिन बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी कि, मंगलवार को देश में 4435 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसी के साथ एक्टिव की संख्या 23091 पहुंच गई। इस संक्रमण से 15 लोगों ने अपनी जान गवां दी।  कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के एंपावर्ड ग्रुप में एक बैठक की, जिसमें इंसाफ कौन ने कहा कि, देश में अर्थस्पेस भी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया स्वरूप जिम्मेदार है। इन्साकॉग ने अपनी बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों को कई रिपोर्ट सौंपी है।  इन्साकॉग के अनुसार वायरस का एक नया स्वरूप एक्स वीडियो 1.16 को भारत के विभिन्न हिस्सों में पाया गया है, जो आज तक संक्रमण के 38.2% के लिए जिम्मेदार हैं। मार्च महीने के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए सभी नमूनों में एक्सबीबी सबसे अधिक पाया गया है, हालांकि देश के कुछ हिस्सों में बीए 2.10 और बीए 2.75 उप स्वरूप का भी आंकड़ा देखने को मिला है जो एक्सबीबी की तरह ओमीक्रोन से ही निकले हैं।
उत्तर प्रदेश: पचपेड़वा सीसी रोड निर्माण में अनियमितता की जांच शुरू की गई
हरियाणा: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
हरियाणा: अखिल भारतीय सेवा संघ के संदीप जैन बने महामंत्री, जनता में आई आशा की नई किरण
उत्तर प्रदेश: छत की कुंडी से लटकता मिला 25 वर्षीय युवक का शव