Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: भीरा पुलिस ने गैंगस्टर समेत अवैध शस्त्र कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Sonpal Gautam , Date: 26/10/2024 03:03:05 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Sonpal Gautam ,
  • Date:
  • 26/10/2024 03:03:05 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: भीरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले में फरार चल रहे, एक 20,000 के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: भीरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले में फरार चल रहे, एक 20,000 के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे, अभियान में भीरा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, कई महीनो से वंचित चल रहे 20,000 के इनामी अपराधी को भीरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर भीरा थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा की टीम ने चोरी , लूट, नकबजनी की घटना में संलिप्त।  ₹20,000 रुपए का पुरस्कार घोषित HS NO12 A थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर से संबंधित एक नफर अभियुक्त करमुल्ला, उर्फ करीमुल्ला, उर्फ मुकेश, उर्फ राजेश, उर्फ राजू, उर्फ राजे पुत्र हिकमत अली उर्फ हरिओम। निवासी ग्राम टाहा खुर्द कला थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर हालपता चक पसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी को मुन्ना पुत्र जगदीश के खेत पर बने मचान बृहद ग्राम चक पसियापुर से पुलिस मुठभेड़ में एक अदद देसी तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में एक अदद कारतूस 315 बोर 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।