Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कोटपुतली स्वास्थ्य विभाग एवं लाडली फाउण्डेशन-जेएसआई के संयुक्त तत्वाधान में कोविड टीकाकरण का किया आयोजन 

स्वास्थ्य विभाग एवं लाडली फाउण्डेशन-जेएसआई

स्वास्थ्य विभाग एवं लाडली फाउण्डेशन-जेएसआई - Photo by : NCR Samachar

हरियाणा  Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 25/03/2023 12:43:52 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 25/03/2023 12:43:52 pm
Share:

विस्तार

हरियाणा: कोटपुतली के राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागाजी की गोर मे 15 वर्ष से अधिक की आयु के समस्त लोगों के कोविड की को-वैक्सीन की प्रथम, द्वितीय व बुस्टर डोज लगाई गई। कोविड टीकाकरण का जायजा लेने के लिए संस्थान पर लाडली फाउण्डेषन-जेएसआई जयपुर से स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार, डिस्ट्रीक मैनेजर नीरज कुमार व ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं सोशीयल मोबीलाईजर पहुंचे।

शनिवार को भी होगा कोविड वैक्सीनेषन कोरोना महामारी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों की अनुपालना में स्वास्थ्य विभाग राजस्थान एवं लाडली फाउण्डेषन-जेएसआई द्वारा कोविड का टीकाकरण करवाया जा रहा है। यूपीएचसी पर शनिवार को 15 वर्ष से अधिक की आयु के समस्त लोगों के कोविड की को-वैक्सीन की प्रथम, द्वितीय व बुस्टर डोज लगाई जायेगी, जिसमें स्थानीय कर्मचारी मय स्टाफ उपस्थित रहे।