Contact for Advertisement 9650503773


दिल्ली बनी जौहर, प्रतिदिन आ रही आग लगने की खबर, मुंडका के बाद बवाना की बारी 

Delhi Bavana Fire Broke - Photo by : Social Media

NEW DELHI  Published by: Namita Chauhan, Date: 20/05/2022 10:35:19 am Share:
  • NEW DELHI
  • Published by: Namita Chauhan,
  • Date:
  • 20/05/2022 10:35:19 am
Share:

संक्षेप

दिल्ली बवाना के औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी और मुस्तफाबाद में आग लग गई। इस मामले में दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दोनों ही फैक्टरियों ने फायर NOC नहीं ली थी।

विस्तार

लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से आम दिन कहीं न कहीं से आग लगने की खबर सामने आ रही है। अभी हाल ही में दिल्ली मुंडका के एक फैक्ट्री में आग लगने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी, और अब उसके बाद दिल्ली के बवाना से इमारत में आग लगने की खबर सामने आ रहे हैं। दिल्ली के दो क्षेत्रों से आए आग लगने की खबर सामने आई है जिसमें बवाना और मुस्तफाबाद शामिल हैं।

दोनों ही इलाकों में भीषण आग लगने की वजह से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है गया। इस भगदड़ में एक व्यक्ति की जान चली गई और एक बूरी तरह घायल हो गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली बवाना के औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी और मुस्तफाबाद में आग लग गई। इस मामले में दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दोनों ही फैक्टरियों ने फायर NOC नहीं ली थी।

बता दें कि मुस्तफाबाद के एक इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ये आग आज दिन करीब 12:18 बजे गली नं 23 में लगी।

दमकलकर्मियों ने कुल 7 लोगों को बाहर निकाला। जिन पीड़ित व्यक्तियों को दमकल कर्मियों ने आज से बाहर निकाला उनमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अधिक झुलस जाने के कारण अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। अन्य 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन सभी का इलाज फिलहाल ज़ी टीवी अस्पताल में चल रहा है, वहीं आग की आपको बता दें उस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

बवाना की बात करें तो वहां पर एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी जो कि सुबह करीब 11:45 पर लगी आग के लगने से वहां हड़कंप मच गया और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग में भयानक रूप धारण कर लिया इसके बाद कुल 17 दमकल की गाड़ियां वहां आग बुझाने के लिए पहुंची।

बवाना में आग लगने से कितनी क्षति हुई इस बात की अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है आग बुझाने का कार्य काफी लंबे समय तक चलता रहा इसलिए कोई भी जानकारी बात नहीं आ पाई।