Contact for Advertisement 9650503773


Wrestlers vs IPS: पूर्व IPS अधिकारी ने ट्वीट कर दी प्रदर्शनकारी पहलवानों को गोली मारने की धमकी 

IPS अधिकारी ने ट्वीट कर दी प्रदर्शनकारी पहलवानों को गोली मार

IPS अधिकारी ने ट्वीट कर दी प्रदर्शनकारी पहलवानों को गोली मारने की धमकी - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 29/05/2023 02:11:03 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 29/05/2023 02:11:03 pm
Share:

विस्तार

जंतर मंतर पर पिछले 34 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों को बीते रविवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, इस दौरान दोनों के बीच काफी झड़प हुई पहलवानों पर हाथ भी छोड़ा गया।

सभी पहलवान नए संसद भवन के बाहर धरना देने जा रहे थे। इस दौरान उन्हें रोका गया और जब उन्होंने विरोध किया, तो बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य सभी को हिरासत में ले लिया गया। पहलवान बजरंग पूनिया और केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीजीपी अस्थाना के बीच सोमवार को ऑनलाइन बहस हुई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रदर्शन का जवाब देते हुए अपने सीने पर आने को तैयार है उसके लिए कहां आना होगा।

'जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे'

कुश्ती पहलवान और अन्य प्रदर्शनकारियों सभी को बसों में डालकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पहलवानों के अन्य सामानों के साथ चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और उनकी त्रिपाल को हटा कर के उस स्थान को साफ करना शुरू कर दिया। बीते रविवार को अस्थाना ने एक न्यूज़ रिपोर्ट में बताया कि, 'जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे', मगर तुम्हारे कहने से नहीं अभी तो सिर्फ कचरे में बूढ़े की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वह हसरत भी पूरी होगी, मगर वह जानने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी होता है, फिर मिलेंगे पोस्टमार्टम टेबल पर। 

पहलवान बजरंग पुनिया ने आईपीएस को ललकारा

पूर्व आईपीएस अधिकारी के स्टेट के बाद बजरंग पुनिया ने अपना रिएक्शन दिया और कहा कि, आईपीएस ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं बता कहां आना है। गोली खाने कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पर खाएंगे तेरी गोली यही रह गया है। अब हमारे साथ करना तो यह भी सही है।