Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: हांसी शहर में महिलाओं में फुटा गुस्सा, परेशान होकर रोड को किया जाम

- Photo by : SOCIAL MEDIA

हरियाणा  Published by: Rammehar , Date: 29/05/2025 05:14:59 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Rammehar ,
  • Date:
  • 29/05/2025 05:14:59 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: हां सी शहर में महिलाओं व युवकों ने नजदीक हां सी शहर हिसार चुंगी रोड सैनिक स्कूल के सामने वाला रोड को जाम किया व धरने पर बैठे व नारेबाजी कीआज सुबह 10 ब 

विस्तार

हरियाणा: हां सी शहर में महिलाओं व युवकों ने नजदीक हां सी शहर हिसार चुंगी रोड सैनिक स्कूल के सामने वाला रोड को जाम किया व धरने पर बैठे व नारेबाजी कीआज सुबह 10 बजें हिसार चुंगी के पास महिलाओं ने रोड जाम किया पानी की समस्या को लेकर।  गर्मी का समय है पानी की बहुत ज्यादा समस्या है ना तो पानी समय पर नहीं आता। जिस वजह से बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है।  प्रशाशन इस मामले पर सुनवाई नहीं करता ना ही कोई व्यवस्था करता है। घटना आर्य नगर व रूप नगर कालोनी स्थित हां सी शहर की है व कहना है MC के पास जाते हैं पिंकू के पास जाते हैं तो सही तरीके से बात नहीं करता व ना कोई जवाब देता हार थक कर कालोनी वालों ने रोड को जाम किया इस के इलावा हमारे पास कोई चारा नहीं था। हमारी हां सी शहर प्रशासन से मांग है कि आप हमारी पानी की समस्या को दूर करें  या कोई व्यवस्था या हल किया जाए।  
 


Featured News