Contact for Advertisement 9650503773


Heart attack's Death: नोएडा के बीसीए स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत ,ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर को पड़ा दिल का दौड़ा 

Heart attack's Death: नोएडा के बीसीए स्टूडेंट की हार्ट अटैक

Heart attack's Death: नोएडा के बीसीए स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत ,ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर को पड़ा दिल का दौड़ा - Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Agency , Date: 12/01/2024 12:48:30 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 12/01/2024 12:48:30 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: नोएडा के 22 वर्षीय छात्र मयंक की हार्टअटैक से मौत हो गई। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई कर रहा छात्र अचानक आया हार्ट अटैक, मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। माता -पिता की इकलौती संतान , जांच में  पता, चला है की छात्र मयंक को आर्टरी में ब्लॉकेज की समस्या आई थी। सर्जन को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईसीजी करने पर हार्ट में दिक़्क़त    
 

विस्तार

नई दिल्ली: नोएडा के 22 वर्षीय छात्र मयंक की हार्टअटैक से मौत हो गई। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई कर रहा छात्र अचानक आया हार्ट अटैक, मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। माता -पिता की इकलौती संतान , जांच में  पता, चला है की छात्र मयंक को आर्टरी में ब्लॉकेज की समस्या आई थी। सर्जन को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईसीजी करने पर हार्ट में दिक़्क़त    
 
 एक ऐसा ही मामला नोएडा के डॉक्टर का आया सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में आई सर्जन डॉक्टर मरीज की आंख का ऑपरेशन करते वक्त  आया हार्ट अटैक ऑपरेशन थियेटर में साथ टीम ने तुंरत ईसीजी जांच की पर स्थिति सामान्य नहीं मिली। जल्द से  पास के अस्पताल में लेकर गए। जांच की तो डॉक्टर के एक आर्टरी ब्लॉक मिली। उसी वक्त डॉक्टर को  एंजियोप्लास्टी  की गई। और पहले से हालत में सुधार आया। बतया गया की डॉक्टर जब ऑपरेशन कर रहे थे तो उनके सिर पर अचानक से पसीना आने लगा जब डॉक्टर से पसीना आने की वजह पूछी तो डॉक्टर ने सब कुछ सामान्य बताया। 


डॉक्टर संजीव गेरा  ने बताया सीने में दर्द होना या बेचैनी होना हार्ट अटैक का संकेत है। यह दर्द कई मिनट तक बना रहता है और अचानक चक्कर, पसीना आना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है इसलिए जब भी किसी भी व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द या बेचैनी  तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए।