-
☰
JACK CROWLEY: 'मैं हैरान था' आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनाये जाने पर इंग्लैंड के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया
कप्तान बनाये जाने पर इंग्लैंड के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रोली ने कहा कि 20 सितंबर से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब उन्हें कप्तान चुना गया, तो वो हैरान रह गए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें केवल वनडे टीम में केवल जगह मिलने की उम्मीद थी।
विस्तार
नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रोली ने कहा कि 20 सितंबर से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब उन्हें कप्तान चुना गया, तो वो हैरान रह गए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें केवल वनडे टीम में केवल जगह मिलने की उम्मीद थी। बता दे कि आइरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए दूसरे दर्जे की टीम का चयन किया है, जिसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इंग्लैंड के बोर्ड ने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का निश्चय किया गया है। यही कारण है कि इंग्लैंड ने दूसरे दर्जे की टीम चयन किया है। बता दे कि क्रॉली ने 2021 में वनडे डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने केवल 3 इंटरनेशनल वनडे खेले हैं, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 97 रन बनाये। इंग्लैंड के कप्तान बनने पर क्रॉली ने कहा 'मैं हैरान था'। मैं बस टीम में जगह पाने की उम्मीद लगाए हुए बैठा था। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं कप्तान हूँ और खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। हेड कोच ने मुझे कॉल करके बताया कि मैं टीम में सेलेक्ट हो चूका हूँ और मैं कप्तान भी हूँ। 25 साल के क्रॉली ने हाल ही खत्म हुए एसेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 पारियों में 53.33 की औसत से 480 रन बनाये। हालांकि क्रॉली का द हंड्रेड प्रतियोगिता में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा वह 7 मैचों में 13 की एवरेज से केवल 65 रन ही बना सके। क्रॉली ने जो रुट के बारे में भी अपनी राय जाहिर की। क्रॉली के हवाले से BBC ने कहा 'जो रुट से ज़्यादा परिश्रम कोई नहीं करता, इसीलिए वह बेस्ट हैं। हम सभी खिलाड़ी उनके जैसा खेलने की कोशिश करते हैं। वह हम सभी खिलाड़ी के लिए शानदार इंसान हैं, जिनसे बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
दिल्ली: मदनगीर से उठे राष्ट्रीय सितारे कुणाल रॉय का भारत टीम में चयन, गोल्ड फॉर इंडिया” का लक्ष्य
मध्य प्रदेश: जबलपुर के राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में रीवा ने जीता खिताब
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?