Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: ठेकेदार और मंत्री रोड बनवाने में कर रहे घपला बाजी, जनता ने किया विरोध 

- Photo by : social media

झारखण्ड  Published by: Rajesh Kumar Yadav , Date: 06/06/2025 01:22:05 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Rajesh Kumar Yadav ,
  • Date:
  • 06/06/2025 01:22:05 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: गिरिडीह और मधुपुर मे ठेकेदार और मंत्री का चल रहा है धानली रोड काम ठीक नहीं मेटेरियल कमी से कई रोड बह जा रहा है और ज़ारज़ार हो 

विस्तार

झारखण्ड: गिरिडीह और मधुपुर मे ठेकेदार और मंत्री का चल रहा है धानली रोड काम ठीक नहीं मेटेरियल कमी से कई रोड बह जा रहा है और ज़ारज़ार हो जा रहा है वही बात करें तो चार घरा गादी से गांडे थाना तक रोड काम फर्जी और चौड़ाई मे भी कम वही मधुपुर भेड़वा मे भी भेड़वा मधुपुर से सप्तार से रोशन मोड़ तक येशा ही फर्जी काम हो रहा है , और जो रोड देवघर हॉस्पिटल और एयरपोर्ट जाते है सरावा के आगे बिषण पुर मे वहा भी 5वर्ष से काम अधूरा है। बहुत गादी कण्ट्रोल नहीं कर पाते है स्पीड पुल के पास टायर गाड़ी खराबी होते है वही कई गाड़ी पलटी भी होते है मतलब झारखण्ड मे रोड काम खूब फर्जी चल रहा है। कम टाइम मे कई किलो मीटर रोड बना देते है लेकिन उतने ही तेजी और कम टाइम मे रोड ज़ारज़ार होते है और कई घटना अक्सर देखने मिलते है सेवाल बनता है एजेंसी जांच क्यो नहीं करते है रोड काम को ले कर गंभीर क्यो नहीं है लापरवाही इतना क्यो है। 
 


Featured News