-
☰
मध्य प्रदेश: सेवा भाव योजनान्तर्गत राशि वितरित की गई मध्य प्रदेश: सेवा भाव योजनान्तर्गत राशि वितरित की गई
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शासकीय हाई स्कूल खेड़ा भंगोता में 28/04/25 को मान्यवर विधायक महोदय ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा प्रदाय सेवा भाव हेतु आवंटित राशि का वितरण स्थानीय शाला में क्लास 6, 7, 8 के बच्चों को 200/- और क्लास 9, 10 के छात्रों को 500/- की राशि वितरित की गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: शासकीय हाई स्कूल खेड़ा भंगोता में 28/04/25 को मान्यवर विधायक महोदय ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा प्रदाय सेवा भाव हेतु आवंटित राशि का वितरण स्थानीय शाला में क्लास 6, 7, 8 के बच्चों को 200/- और क्लास 9, 10 के छात्रों को 500/- की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में स्थानीय पालक, अतिथि गण, स्कूल स्टाफ, श्रीमती पूजा उपाध्याय, सलमा अजमेरी, उमा शर्मा, पूजा योगी, जंबूकुमार जैन, यूसुफ मंसूरी आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अधिकांश छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर राशि प्राप्त की और फीडबैक भरे। सभी उपस्थित महानुभावों ने इस योजना की सराहना की। सभी बच्चों को उक्त राशि का सेवा कार्य में खर्च करने की समझाइश दी गई। कार्यक्रम का संचालन जम्मू जैन द्वारा किया गया। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल