Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: बैंक ऑफ इंडिया पर स्वनिधि योजना में लापरवाही के आरोप लगे 

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Asharaf Ali , Date: 05/01/2026 03:16:31 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Asharaf Ali ,
  • Date:
  • 05/01/2026 03:16:31 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: रतलाम में मेहलवाड़ा क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में कर्मचारी नहीं लेने दे रहे जनता को सरकारी योजना का लाभ।

विस्तार

मध्य प्रदेश: रतलाम में मेहलवाड़ा क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में कर्मचारी नहीं लेने दे रहे जनता को सरकारी योजना का लाभ। कुछ अज्ञात लोगों ने हमे बताया कि हमने कुछ महीने पहले प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना से मिलने वाली लोन के कागज बैंक में जमा करवाए थे, जिस में हमें ये बताया गया था की 1 हफ्ते के अन्दर आप के पास मैसेज आएगा और अब को बैंक आना होगा। एक हफ्ता बीत जाने के बाद जब हम बैंक गए तो वहां से हमे बताया कि बैंक का सर्वर नहीं चल रहे, तो टाइम लगेगा ईशा तरह से मुझे 2 महीने से लोन के लिए बैंक के चक्कर लगवा रहे है। हमें लोन नहीं मिला ।कागज पेपर ठीक होने के बावजूद भी 2 महीने तक हमे बैंक के चक्कर लगना पड़ रहे है।जब बैंक के शाखा प्रबंधक से हम ने ईशा बारे में बताया कि हम ने लोन के कागज दिए है पर अभी तक हमारा लोन नहीं  हुआ है।शाखा प्रबंधक ने भी ईश मामले को गंभीरता से नहीं लिया ।अज्ञात लोगों से मिली जानकारी से जब हम बैंक में गए और वह के शाखा प्रबंधक से बात करना चाही तो वहां शाखा प्रबंधक मौजूद नहीं थी ।जब हम ने वहां के कर्मचारी से शाखा प्रबंधक के नंबर मांगा तो हमें नंबर देने से मना कर दिया ।पहले भी ईशा तरह का मामला आया है बैंक कर्मचारी अपना काम जिम्मेदारी से नहीं करते है ।जनता स्वनिधि योजना का लाभ लेना चाहते है पर बैंक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाते है। पहले भी ईश बैंक की शिकायत लोगों ने सीएम हेल्प लाइन पर की है पर किसी भी तरीके के कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
मीडिया के माध्यम से कुछ अज्ञात लोग और कुछ सामने आ कर ईशा मामले का खुलासा करना चाहते है ।

Related News

मध्य प्रदेश: विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से दिल्ली में भेंट कर दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और अधिकारियों को दिलाई शपथ

बिहार: जिला पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने लोक शिकायत अधिनियम के तहत 3 मामलों का ऑन‑स्पॉट समाधान किया

बिहार: नवादा मंडल कारा में कैदी मनोज साव की मौत, परिजन जेल प्रशासन पर हत्या और प्रताड़ना का आरोप लगाते हैंस 

छत्तीसगढ़: ग्राम संडी में अखंड नवधा रामायण समारोह का भव्य समापन, विधायक दीपेश साहू ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर जोर दिया


Featured News