-
☰
मध्य प्रदेश: बगासपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में क्रिकेट लीग: बैलहाई इलेवन और यंग स्टार गोहचर ने जीते मैच
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रगति पर चल रहा है शुरुआत दिन 20 जनवरी को श्रीनगर और रुद्र राय इलेवन श्रीधाम के बीच मुकाबला हुआ
विस्तार
मध्य प्रदेश: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रगति पर चल रहा है शुरुआत दिन 20 जनवरी को श्रीनगर और रुद्र राय इलेवन श्रीधाम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रुद्र राय इलेवन ने 125 रनों का लक्ष्य देकर मात्र 40 रनों पर टीम श्रीनगर को आल आउट कर रुद्र राय इलेवन श्रीधाम ने जीत की भूमिका हासिल की वह 21 जनवरी दूसरे दिन दो लीग मैच सम्पन्न हुए जिसमें दोपहर 12 बजे से हाई सेकंडरी इलेवन सर्रा और बैलहाई इलेवन गोटेगांव के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टॉस जीतकर कुल 12 ओवर में टीम सर्रा ने 68 रन बनाकर 69 रनों का लक्ष्य बैलहाई इलेवन गोटेगांव को जीत के लिए दिया बैलहाई इलेवन गोटेगांव ने 7 ओवर में 69 रन बनाकर 8 विकेट से जीत की भूमिका हासिल की, दोपहर 3 बजे से दूसरे लीग मैच में यंग स्टार गोहचर vs नरसिंहपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नरसिंहपुर ने ट्रांस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवर में 91 रन बनाकर जीत के लिए यंग स्टार गोहचर को 52 रनों का लक्ष्य दिया यंग स्टार गोहचर ने मनमोहक बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य पूर्ण कर 4 विकेट से जीत की भूमिका हासिल की प्रतियोगिता में कामेंट्री प्रेमशंकर पटेल,मनोज साहू,वीरेंद्र,राजेश बिलवार,उमेश साहू ,स्कोरिंग सोनू पटेल,नरेंद्र मेहरा, एवं एम्पायर की भूमिका उमेश कुशवाहा,सुनील पटेल ने निभाई, इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण जन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में मौजूद रहे।