Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का तीन दिवसीय रोड सेफ्टी अभियान संपन्न, सुरक्षा कार्य जारी रहेंगे

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Yadav(UP) , Date: 22/01/2026 11:31:12 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Yadav(UP) ,
  • Date:
  • 22/01/2026 11:31:12 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से रोड सेफ्टी अभियान बुधवार को समाप्त हो गया। सभी आठों वर्क सर्किल की टीमों ने 16 जगहों को चिंहित कर जरूरत के हिसाब से रोड सेफ्टी से जुड़े कार्य किये।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से रोड सेफ्टी अभियान बुधवार को समाप्त हो गया। सभी आठों वर्क सर्किल की टीमों ने 16 जगहों को चिंहित कर जरूरत के हिसाब से रोड सेफ्टी से जुड़े कार्य किये। प्राधिकरण की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि तीन दिवसीय अभियान भले ही बुधवार को समाप्त हो गया है, लेकिन सड़क सुरक्षा उपायों से जुड़े कार्य लगातार जारी रहेंगे।दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सड़कों पर आवागमन और सुरक्षित बनाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया बुधवार को संपन्न हो गया। महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग के आठों वर्क सर्किल की टीमें शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए गए। ये टीमें अपने एरिया में भ्रमण कर ब्लैक स्पॉट, सड़क हादसों के लिए संवेदनशील जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुटीं रहीं। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि बुधवार तीसरे दिन भी सभी टीमों ने सड़क दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील 16 जगहों को चिंहित कर पैच वर्क, लेन मार्किंग, रंबल स्ट्रिप, रेफ्लेक्टर लगाने में जुटी रहीं।

ब्लैक स्पॉट पर लाइंटें भी लगाई गईं। महाप्रबंधक ने खुद भी 130 मीटर रोड का निरीक्षण किया और जरूरत के हिसाब से रेफ्लेक्टर, कैट्स आई, लाइटिंग आदि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के निर्देश दिए। एके सिंह ने बताया कि नेफोवा की तरफ से भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोड सेफ्टी के लिहाज से कुछ स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। प्राधिकरण इन जगहों पर भी सुरक्षा इंतजाम करेगा। एके सिंह ने कहा है कि रोड सेफ्टी प्राधिकरण की प्राथमिकता है। तीन दिवसीय अभियान भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन सड़क सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ बनाने के कार्य लगातार किए जाएंगे। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से भी अपील की है कि अगर किसी एरिया में दुर्घटना संभावित जगह दिखे तो प्राधिकरण को सूचना अवश्य दें। इसके लिए एरिया वाइज वर्क सर्किल प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।