-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में किसान दिवस बैठक जिलाधिकारी ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान देने के दिए सख्त निर्देश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसानों की समस्या को लेकर बैठक की
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसानों की समस्या को लेकर बैठक की। बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसान दिवस में संबंधित अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। सिंचाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दरअसल जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिक्स का आयोजन किया गया, जहां किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और प्रशासन ने त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। दरअसल गाजीपुर के विकास भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की। इस दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिले के सभी विकास खंडों से आए प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पिछली किसान दिवस बैठक में प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की, जिस पर उप कृषि निदेशक ने विस्तृत अनुपालन आख्या प्रस्तुत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुनना, उनके समाधान पर चर्चा करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना रहा। अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत बीज, जैविक खेती और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। किसान दिवस जैसे कार्यक्रम प्रशासन और किसानों के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे। किसानों ने सिंचाई, गए खाद-बीज की उपलब्धता, फसल रोग, समर्थन मूल्य और विपणन से जुड़ी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।