-
☰
उत्तर प्रदेश: शराब के नशे में आई20 कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, भीड़ ने एक युवक को पकड़ा, दो फरार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार छेत्र के खलासी लाईन चौकी छेत्र में स्टेशन रोड पर i 20 ब्लैक कार जिसमें 3 लड़के मौजूद थे शराब के नशे में अधिक होने तथा कार की स्पीड भी ज्या
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार छेत्र के खलासी लाईन चौकी छेत्र में स्टेशन रोड पर i 20 ब्लैक कार जिसमें 3 लड़के मौजूद थे शराब के नशे में अधिक होने तथा कार की स्पीड भी ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पहले तो रोड के पास लोहे की सीढ़ी को तोड़ते हुवे सामने दुकान में जा घुसी वही पास की दुकान वाले जो कि अपनी दुकान बंद कर के जा रहे सामने से आती कार से दुकानदरों ने किसी तरह अपनी जान कूद कर बचाई।
इस हादसे को होता देख पास में जमा भीड़ ने किसी तरह कार चालकों को बाहर निकाला भीड़ का सहारा लेकर कार में सवार दो युवक मौके पर फरार हो गए एक लड़के को भीड़ ने पकड़ लिया और 112 को सूचना देकर पुलिस के हवाले किया
कार में सवार एक युवक का नाम जिसको जमा भीड़ ने पकड़ा है सागर कुमार निवासी छिदबना का बताया जा रहा है।