Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: हंस लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय का किया शैक्षिक भ्रमण

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 22/01/2026 11:21:53 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 22/01/2026 11:21:53 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: स्थानीय हंस लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का भ्रमण किया। निदेशक उमेश बंसल ने कॉलेज से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विस्तार

राजस्थान: स्थानीय हंस लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का भ्रमण किया। निदेशक उमेश बंसल ने कॉलेज से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बंसल ने विधार्थियों को न्यायालय में अनुशासन में रहते हुये न्याय प्रणाली को ध्यानपूर्वक देखने व समझने के लिये कहा। विद्यार्थियों ने न्यायिक प्रक्रिया को सीखा एवं जमानत प्रार्थना-पत्र, साक्ष्य रिकॉर्ड, प्रतिवाद पत्र जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया। न्यायालय में विद्यार्थियों ने कोर्ट कक्ष, बार कक्ष एवं लोक अभियोजन कक्ष का भ्रमण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि शर्मा ने छात्रों को न्यायालय प्रक्रिया को विस्तार से बताया तथा मेहनत कर अच्छे अधिवक्ता बनकर राष्ट्र, समाज एवं परिवार में सहयोग की बात कही। 

अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश अंजूम खान ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बताया। सीजेएम डिम्पल जंडैल ने विद्यार्थियों को सिविल एवं फौजदारी वाद की प्रक्रिया को समझाया। एडीजे प्रथम राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल कार्यवाहियों में निरन्तर भाग लेने के लिये प्रेरित कर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. प्रेमप्रकाश यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि कोर्ट भ्रमण प्रायोगिक प्रशिक्षण का भाग है। इसलिए न्यायिक कार्यवाही को समझने के लिए कोर्ट भ्रमण आवश्यक है। इस दौरान कार्यकारी निदेशक निर्भय बंसल, सहायक आचार्य डॉ. रेखा, डॉ. मनु कुमारी, नेहा शर्मा, राहुल सोनी, निकिता कुमारी,  राज कमलेश्वर आदि उपस्थित रहे।