-
☰
राजस्थान: कोटपूतली में एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने गणतंत्र दिवस तैयारियों का लिया जायजा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बुधवार को राजकीय एलबीएस पी.जी, महाविद्यालय, कोटपूतली के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
विस्तार
राजस्थान: एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बुधवार को राजकीय एलबीएस पी.जी, महाविद्यालय, कोटपूतली के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। एडीएम ने परेड का संचालन देखा एवं खेल बाउण्ड्री व मैदान सफाई के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को मौके पर ही निर्देश प्रदान किये। उन्होंने परेड कर रहे प्रतिभागियों के लिये पेयजल की उचित व्यवस्था
सहित मैदान पर धूल ना उड़े, इसके लिये पानी छिड़काव करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आगंतुकों हेतु बैठक व्यवस्था, मंच, झंडारोहण, पीटी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में चल रही तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।