-
☰
राजस्थान: नागौर पशु मेला 2026 में बढ़ी रौनक, तीसरे दिन 624 पशु पहुंचे
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: जिला मुख्यालय पर मानासर के पास लगने वाले विश्व विख्यात पशु मेले में बुधवार को तीसरे दिन 624 पशु मेले में पहुंचे। जिसमें सर्वाधिक ऊंटो की संख्या 375, गौवंश के 362, अश्व 49 एवं भैंस वंश के 8 पशुधन मेले में पहुंचे।
विस्तार
राजस्थान: जिला मुख्यालय पर मानासर के पास लगने वाले विश्व विख्यात पशु मेले में बुधवार को तीसरे दिन 624 पशु मेले में पहुंचे। जिसमें सर्वाधिक ऊंटो की संख्या 375, गौवंश के 362, अश्व 49 एवं भैंस वंश के 8 पशुधन मेले में पहुंचे। मेला चौकी प्रभारी डॉ. सुशील मीणा ने बताया कि मेले में अब तक 741 ऊंट, 563 बैल, 58 अश्व व 13 भैंस वंश सहित कुल 1375 पशु पहुंच चुके हैं। मेले में पशुओं के साथ आए पशुपालकों, व्यापारियों व दुकानदारों से मेले की भव्यता बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन पशुधन की बढ़ती संख्या के साथ मेले में रौनक आने लगी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि मेले में प्रवेश के स्थानों पर कुल सात चौकियों की स्थापना की गई है। 19 जनवरी से शुरू हुआ यह पशु मेला 1 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सफेद चिट्ठी आरंभ की जाएगी तथा शुक्रवार को मेले में आए पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा 27 जनवरी तक मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। डॉ. मीणा ने बताया कि 23 व 24 जनवरी को पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।