-
☰
उत्तर प्रदेश: बेलसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन, डॉ. पंकज पटवा ने संगठित हिंदू को समर्थ भारत का मार्ग बताया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद के बेलसर विकास खंड के रगड़गंज बाजार में मंगलवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में आयोजित हो रहे हैं हिंदू सम्मेलन।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद के बेलसर विकास खंड के रगड़गंज बाजार में मंगलवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में आयोजित हो रहे हैं हिंदू सम्मेलन। आस-पास व ग्राम पंचायत के सभी हिंदू जनमानस एकत्रित होकर कार्यक्रम में बने सहभागी,कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कटरा कुटी के पीठाधीश्वर पूज्य संत चिन्मयानंद जी महाराज, विभाग प्रचारक प्रवीण जी तथा डॉ पंकज पटवा द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया गया l कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह बृज श्याम जी ने किया।हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी रामपाल जी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य संत पीठाधीश्वर कटरा कुटी स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को सुरक्षित करने किए संघ आज ढाल बनकर खड़ा है। विराट हिंदू जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख डॉ पंकज पटवा ने कहा कि भारत के सभी लोगों को एकजुट होकर मां भारती के लिए जीने का संकल्प लेना चाहिए।
संगठित हिंदू ही समर्थ भारत का निर्माण करेगा। राष्ट्रीय समाज एकजुट होकर जब राष्ट्र के लिए जीता है तो राष्ट्र आगे बढ़ता है, इसी भावना को लेकर के 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय सेवक संघ की स्थापना हुई थी। तब से लेकर के आज तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज जीवन में सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम कर रहा है। विभाग प्रचारक प्रवीण जी ने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर सभी स्वयंसेवक को को यह ध्यान रखने की आवश्यकता है। संपूर्ण समाज को एकजुट करते हुए आगे बढ़ना है। कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं किसी प्रकार का कोई भेदभाव ना करते हुए सबको साथ लेकर के, सबको गले लगाना है, समरस समाज का निर्माण करना है।
पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प लेना है, अपने परिवार का प्रबोधन करते हुए स्वदेश प्रेम जन जन तक पहुंचाना है। हम सभी नागरिक अनुशासन का पालन करते हुए संविधान को प्रमुखता से मानते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करे। इस अवसर पर समाज के सभी हिंदू जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या पुरुष,बच्चे एवं माताएं बहने भी उपस्थित रही।